1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लिंकन से लाइफ ऑफ पाई की टक्कर

१० जनवरी २०१३

दिग्गज फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग ने अमेरिका की ऐतिहासिक लिंकन को 12 नामांकन के साथ ऑस्कर की दौड़ में ला खड़ा किया है, जिसका मुकाबला शुद्ध एशियाई फिल्म लाइफ ऑफ पाई से होगा. इसे 11 नामांकन मिले हैं.

https://p.dw.com/p/17HGD
तस्वीर: dapd

डायनासोर पर करिश्माई फिल्म जुरासिक पार्क बनाने वाले स्टीवन स्पीलबर्ग ने इस बार अमेरिका के करिश्माई राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को रुपहले पर्दे पर उतारा है. डेनियल डे लेविस ने लिंकन का किरदार अदा किया और इसे एक शानदार फिल्म में परिवर्तित किया. कहानी से लेकर निर्देशन तक में बेमिसाल कही जा रही फिल्म को 12 अलग अलग पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है.

सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा लिंकन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, निर्देशक और सहायक अभिनेता के लिए भी नामांकित किया गया है. फिल्म गोल्डन ग्लोब्स में धूम मचा चुकी है, जहां उसे सात अवार्ड मिले हैं. इसे स्क्रीन एक्टर गिल्ड और ब्रिटेन के बाफ्टा में भी सम्मानित किया जा चुका है.

लेकिन इसका सीधा मुकाबला इस वक्त की सबसे चर्चित फिल्म लाइफ ऑफ पाई से है. भारतीय अदाकारों के साथ बनी इस 3डी फिल्म को 11 नामांकन मिले हैं, जिसमें ताइवान मूल के अमेरिकी निर्देशक आंग ली का नाम भी सुर्खियां बटोर रहा है. फिल्म एक किशोर भारतीय की कहानी है, जो बीच समुद्र में एक बाघ के साथ फंस जाता है. गुरुवार को ऑस्कर के नामांकन घोषित किए गए और इनका एलान 24 फरवरी को किया जाएगा.

Film Life of Pi von Regisseur Ang Lee
तस्वीर: AP

ऑस्कर की दौड़ में भारत की गायिका बॉम्बे जयश्री भी हैं, जिन्होंने लाइफ ऑफ पाई में एक गीत गाया है. ली को पहले भी निर्देशन का ऑस्कर मिल चुका है. उनके नाम क्राउचिंग टाइगर, हिडेन ड्रैगन और हल्क जैसी फिल्में भी हैं.

इनके अलावा डार्क कॉमेडी सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक और म्यूजिकल लेस मिजराबल को आठ आठ पुरस्कारों के लिए नामित किया गया है. ओसामा बिन लादेन की फिल्म जीरो डार्क थर्टी रिलीज होने से पहले ही चर्चा में आ चुकी थी और इसे भी ऑस्कर की होड़ में शामिल किया गया, लेकिन सिर्फ दो श्रेणियों में ही यह जगह बना पाई. इस फिल्म को लेकर खासा विवाद है और आरोप लग रहे हैं कि सीआईए ने फिल्म निर्देशिका कैथरीन बिगेलो को खुफिया जानकारियां दीं.

सबसे मजेदार मुकाबला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री वर्ग में है, जहां 85 साल की एमानुएला रीवा का मुकाबला नौ साल की क्वेनजेन वैलिस से होगा. इससे पहले इतनी ज्यादा और इतनी कम उम्र की अदाकाराओं का नामांकन नहीं हुआ था.

एजेए/आईबी (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें