1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लिऊ की पत्नी को मीडिया से बात करने से रोका

८ अक्टूबर २०१०

चीन में सरकार विरोधी झंडा उठाने के कारण जेल में बंद लिऊ चियाओबो को इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार मिलने के बाद उनकी मुसीबतें बढ़ गई हैं. पुलिस ने उनकी पत्नी को मीडिया से बात करने से मना कर दिया है.

https://p.dw.com/p/PZFG
ओस्लो के नोबेल पीस प्राइज सेंटर से हुआ एलानतस्वीर: AP

पुरस्कार की घोषणा के बाद से ही दुनिया भर के मीडिया की नजरें लिऊ के घर पर टिक गई हैं. लिऊ जेल में बंद हैं इसलिए मीडिया उनकी पत्नी लिऊ चिया से बात करने की पुरजोर कोशिश कर रहा है. लेकिन चीन पुलिस ने लिऊ चिया पर मीडिया से बात करने की पाबंदी लगा दी है.

नॉर्वे के टीवी चैनल एनआरके की ओर से बताया गया कि संवाददाता लिऊ के घर के बाहर जमा हैं लेकिन पुलिस की पाबंदी के कारण उनकी पत्नी मीडिया से बात नहीं कर सकतीं. इस बीच नॉर्वे के मीडिया में यह खबर भी प्रसारित की जा रही है कि चीन में अमेरिकी चैनल सीएनएन का प्रसारण बंद कर दिया है.

पुरस्कार की घोषणा के बाद नोबेल समिति के चेयरमेन थोर्बजोएर्न जगलेंड ने बताया कि लिऊ परिवार से कोई संपर्क न हो पाने कारण अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि उनकी तरफ से कौन पुरस्कार ग्रहण करेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि चीनी अधिकारी लिऊ को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुने जाने की सूचना उनके परिवार को देने में मदद देंगे. हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद यह बात अब सार्वजनिक हो चुकी है.

जगलेंड ने कहा कि पुरस्कार का चयन करते समय इस बात पर विचार नहीं किया जाता है कि इसे लेने कौन आएगा. उन्होंने कहा कि अभी तक समिति की ओर से लिऊ को उनके चयन की जानकारी नहीं दी जा सकी है क्योंकि उनसे या उनकी पत्नी से संपर्क कायम करने की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं. पुरस्कार के संस्थापक अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि 10 दिसंबर को हर साल यह पुरस्कार दिया जाता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें