1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लिट्टे समर्थकों ने रेलट्रैक उड़ाया

Priya Esselborn१२ जून २०१०

चेन्नई के पास संदिग्ध एलटीटीई समर्थकों ने रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है. शनिवार सुबह हुए धमाके की चपेट में आने से रॉकफोर्ट एक्सप्रेस बाल-बाल बची. ड्राईवर ने समय पर लगा दिए इमर्जेंसी ब्रेक. जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

https://p.dw.com/p/Np6F
तस्वीर: dpa

त्रिचुरापल्ली से चेन्नई जा रही रॉकफोर्ट एक्सप्रेस पेरनी स्टेशन पर पहुंचने वाली थी तभी एक धमाके में रेलवे ट्रैक का तीन फीट हिस्सा उड़ गया. स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के ड्राइवर को समय पर जानकारी दे दी औऱ उसने ब्रेक लगा दिए. इस तरह एक हादसा होने से बच गया. घटना सुबह 2 बजकर 10 मिनट की है. ये स्टेशन तमिलनाडु के विल्लुपुरम ज़िले में है.

पुलिस को मौके पर कागज के कुछ पर्चे पड़े मिले हैं. इन पर्चों में श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपाक्षे के भारत दौरे का विरोध किया गया है. शक जताया जा रहा है कि तमिलनाडु में रह रहे लिट्टे के समर्थकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

ट्रैक उड़ाए जाने के कारण इस रुट में ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है.अलग अलग जगहों से चेन्नई जा रही ट्रेनों को रोक दिया गया है. कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एन रंजन

संपादन:ओ सिंह