1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लेफ्टिनेंट जनरल पर यौन शोषण का आरोप, इस्तीफा

३ जून २०१०

भारतीय सेना के लिए बड़ी शर्मिंदगी. लेफ्टिनेंट जनरल पर यौन शोषण के आरोप. अधिकारी ने लगाए आरोप, कहा पत्नी के साथ यौन दुर्व्यव्हार किया. सैन्य प्रमुख ने लेफ्टिनेंट जनरल से इस्तीफा मांगा.

https://p.dw.com/p/NgT6

भारतीय सेना के इंजीनियर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एके नंदा पर आरोप हैं कि उन्होंने इस्राएल की यात्रा के दौरान एक अन्य अधिकारी की पत्नी से यौन दुर्व्यव्हार किया. सैन्य सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल नंदा से सैन्य प्रमुख वीके सिंह ने इस्तीफा मांगा. एक अन्य सैन्य अधिकारी ने लेफ्टिनेंट जनरल नंदा पर आरोप लगाया है कि पिछले महीने इस्राएल यात्रा के दौरान उसकी पत्नी के साथ लेफ्टिनेंट जनरल ने यौन दुर्व्यव्हार किया. पिछले महीने नंदा और उनकी टीम अपने परिवारों के साथ इस्राएल गई थी.

सूत्रों ने जानकारी दी कि नंदा ने इस्तीफा दे दिया है. वे भारतीय सेना के वरिष्ठतम अधिकारी हैं जिन पर इस तरह के आरोप लगाए गए हैं. यौन दुर्व्यव्हार के बारे में शिकायत नंदा के तकनीकी सहयोगी की पत्नी और आर्मी में पत्नियों की समस्याओं को देखने वाली संस्था की अध्यक्ष भारती सिंह ने की.

मामले की पूछताछ के बाद सिंह ने नंदा को पिछले हफ्ते इस्तीफा देने को कहा. लेफ्टिनेंट जनरल नंदा ने पिछले साल इंजीनियर इन चीफ का पद संभाला था इसके पहले वे बोर्ड रोड ऑर्गेनाइज़ेशन के महानिदेशक थे. नंदा के तकनीकी सहयोगी ने उनके साथ काम नहीं करने की इच्छा जताई थी उन्हें भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया है. उनकी जगह कर्नल संजीव दलाल आए हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः ए जमाल