1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लैंडिग के दौरान एयर इंडिया के टायर फटे, यात्री सुरक्षित

१५ जून २०१०

नई दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टला. लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया के विमान के दो टायर फटे. ग्राउंड स्टाफ की चौकसी काम आई. सभी यात्री सुरक्षित.

https://p.dw.com/p/Nqws
तस्वीर: AP

एयर इंडिया की मुंबई-भोपाल-इंदौर-दिल्ली फ्लाइट इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी ही थी कि उसके दो टायर फट गए.

एयरलाइन्स के अधिकारी ने बताया, "एयर इंडिया की आईसी 133 फ्लाइट, 100 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी और पार्किंग की तरफ बढ़ रही थी. तभी ग्राउंड इंजीनियरों ने लेफ्ट लैंडिंग गियर के दोनों फटे टायर देखे और उससे निकलती चिंगारियां देखीं."

इसके बाद उन्होंने तुरंत पायलेट को इस बारे में सूचित किया और विमान को रोकने का निर्देश दिया. एयरपोर्ट का फायर बिग्रेड दस्ता वहां पहुंचा और आग लगने से रोकने के लिए टायरों पर फोम और पानी डाला. एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

सूत्रों ने बताया कि चूंकि पायलट को लैंडिंग के दौरान किसी तरह का झटका महसूस नहीं हुआ इसलिए उसे इस घटना के बारे में पता नहीं लगा. लैंडिग के बाद पार्किंग में जाते समय ये टायर फटे हो सकते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह