1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लॉर्ड्स टेस्ट: पाकिस्तान के सामने जीत और जोखिम

१६ जुलाई २०१०

लॉर्ड्स टेस्ट में पाकिस्तान पर हार टालने का संकट. बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रही पिच पर पाकिस्तानी टीम के सामने नौ विकेट बचाने की चुनौती. ऑस्ट्रेलिया को अब भी 325 रन की बढ़त.

https://p.dw.com/p/OMp6
तस्वीर: AP

लॉर्ड्स में तीसरे दिन के खेल के बाद ही नतीजे आने की संभावना प्रबल हो गई है. दो दिन का खेल बाकी है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए नौ विकेट गिराने हैं. तेज और उछाल से भरी पिच पर यह काम आसान माना जा रहा है. वहीं पाकिस्तान को 325 रन या फिर किसी तरह दो दिन तक पिच पर टिके रहना है.

गुरुवार को सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने पाकिस्तान को थोड़ी राहत दी. जल्द एक विकेट खोने के बाद बट क्रीज पर डटे रहे. उन्होंने अर्धशतक पूरा किया और विकेट गिरने के सिलसिले को रोक सा दिया. लेकिन टीम की चुनौती कम नहीं हुई है. शुक्रवार सुबह पिच में नमी रहेगी, ऐसे में कंगारू तेज गेंदबाजों को विकेट से खासी मदद मिलेगी. ऐसे में पाकिस्तान की उम्मीदों का सारा दारोमदार अब सलमान बट और पहला टेस्ट खेल रहे अजहर अली पर है.

Pakistan Sri Lanka Cricket Salman Butt
सलमान बट से उम्मीदेंतस्वीर: AP

इससे पहले तीसरे दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों के नाम रहा. ऐन वक्त में टिम पैने और बेन हिलफ़ेनहाउस ने शानदार हाथ दिखाए. पैने ने 47 रन बनाए जबकि हिलफ़ेनहाउस 56 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह पहली पारी में 253 रन पर ढेर हुई कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 334 रन जोड़ दिए.

इस तरह पाकिस्तान 439 रन पीछे हो गया. हालांकि अफरीदी की टीम ने बाद में एक विकेट खोकर 114 रन जोड़ दिए. लेकिन फासला अब भी बेहद लंबा माना जा रहा है. वैसे जीत का मौका पाकिस्तान के पास भी है. दो दिन में नौ विकेट हाथ में रहते हुए 325 रन बनना आसान न सही पर नामुमकिन भी नहीं है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ