1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वंशवाद की राजनीति असफल हुई: बीजेपी

१६ मई २०१४

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव परिणामों के आरंभिक रुझानों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन को जनता की जीत बताते हुए कहा है कि इन चुनाव में वंशवाद की राजनीति असफल साबित हुई है.

https://p.dw.com/p/1C13l
तस्वीर: DW/S. Wahhed

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा चुनाव परिणामों के रुझानों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह भारत की जीत है. उन्होंने कहा कि जनता ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी में आशा तथा उम्मीद का पर्याय देखा है. भारी जीत के संकेत के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मतदाताओं ने सुशासन की राजनीति पर बल देते हुए वंशवाद की राजनीति को असफल साबित किया है. उनके मुताबिक नरेंद्र मोदी के देश को कांग्रेस मुक्त बनाने की अपील पर भी लोगों ने मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि लोगों ने दबाव मुक्त राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को जनादेश दिया है और बीजेपी इसकी कसौटी पर खरा उतरेगी. वहीं बीजेपी के नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मोदी को जीत की बधाई देते हुए कहा, "यह भ्रष्टाचार, कुप्रशासन, महंगाई और वंशवाद के खिलाफ जनादेश है."

पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि मोदी का करिश्मा और कांग्रेस की बेरहमी उसे ले डूबी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सामंती सोच उसकी हार की सबसे बड़ी वजह है. नकवी का कहना है कि जनता ने मोदी पर जबरदस्त विश्वास जताया है. आरंभिक रुझानों में एनडीए को 332 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. जबकि अकेले दम पर बीजेपी के 278 उम्मीदवार आगे चल रहे है.

एए/ओएसजे (वार्ता)