1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वकार को आसिफ पर भरोसा

९ जुलाई २०१०

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनुस को तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ पर पूरा भरोसा है और उन्हें तभी टेस्ट टीम में रखा गया है. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में छह टेस्ट मैच खेलने हैं.

https://p.dw.com/p/OEYl
वकार यूनुसतस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो ट्वेन्टी 20 मैचों में हराने के बाद पाकिस्तान को उसके साथ लंदन के ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर मंगलवार से पहला टेस्ट मैच खेलना है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने के बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड के साथ चार टेस्ट खेलने हैं. आसिफ को टी 20 टीम में नहीं रखा गया था.

हालांकि आसिफ ने इंग्लैंड में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. लीश्टरशर के खिलाफ मैच में 17 ओवर फेंके लेकिन आसिफ को कोई कामयाबी नहीं मिली. लेकिन वकार का कहना है कि आसिफ के आंकड़े पूरी सीरीज के लिए मायने नहीं रखते हैं.

Mohammad Asif
आसिफतस्वीर: AP

पाकिस्तानी कोच ने कहा, "हम किसी एक पर बहुत ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहते हैं. हम उनसे छोटे छोटे स्पेल चाहते हैं. उन्होंने हाल के दिनों में काफी क्रिकेट खेला है और सिर्फ थोड़ा आराम किया है."

लीश्टरशर के खिलाफ मैच के बारे में वकार का कहना है कि पिच स्लो था और वह आसिफ को सूट नहीं कर रहा था. आप उस पिच के आधार पर किसी के बारे में फैसला नहीं कर सकते हैं. इस बीच तेज गेंदबाज तनवीर अहमद को भी चोट लग गई है लेकिन वकार ने कहा कि यह गंभीर नहीं है.

पाकिस्तान में पिछले साल श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर लाहौर में कातिलाना हमला हुआ था, जिसके बाद से वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो रहे हैं. इसी वजह से पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में खेल रही है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एम गोपालकृष्णन