1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप का आग़ाज, न्यूज़ीलैंड की जीत

१ मई २०१०

कैरेबियाई धरती पर शुरू हुए टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को दो विकेट से हराया. कम स्कोर वाले मैच में 136 रन का लक्ष्य हासिल करने में कीवी बल्लेबाज़ों के पसीने छूटे.

https://p.dw.com/p/NBvg
तस्वीर: AP

गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. आईपीएल में धमाकेदार पारियां खेलने वाले महेला जयवर्धने ने गयाना में अपना जादू बरकरार रखा. वह आते ही कीवी गेंदबाज़ों की धुर्रियां उड़ाने लगे. उनका साथ दे रहे तिलकरत्ने दिलशान अपनी फॉर्म को लेकर फिर मायूस हुए. 19 गेंदों में वह सिर्फ़ तीन रन बना सके. छठे ओवर में दिलशान के आउट होने के बाद कप्तान कुमार संगकारा भी ज़्यादा कुछ न कर सके. वह 11 गेंदों पर चार रन बनाकर स्टारिश का शिकार बने.

लेकिन इस दौरान एक छोर पर जयवर्धने डटे रहे. उनके बल्ले से लगातार ख़ूबसूरत शॉट्स निकलते रहे. काफी देर तक उनका साथ दिनेश चंडीमल से दिया. चंडीमल 29 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद चमारा कपुगेदरा आए. श्रीलंकाई टीम की पारी आख़िरी दौर में थी और रनों की गति और तेज़ करने के चक्कर में जयवर्धने विकेट खो बैठे. उन्होंने 51 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 81 रन बनाए.

पांचवां और छठा विकेट शेन बॉन्ड को मिला और श्रीलंकाई टीम स्कोरबोर्ड पर 135 रन ही जोड़ सकी. न्यूज़ीलैंड के सभी गेंदबाज़ों ने बढ़िया बॉलिंग की. टिम साउथी और कप्तान डेनियल विटोरी बेहद किफ़ायती साबित हुए. दोनों ने आठ ओवरों में सिर्फ़ 44 रन दिए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरूआत भी ख़राब रही. पहले ही ओवर में मैथ्यूज़ विस्फोटक बल्लेबाज़ मैक्कुलम का विकेट ले उड़े. मैक्कुलम खाता भी नहीं खोल सके थे. राइडर का साथ देने मार्टिन गुप्टिल आए और पारी लड़खड़ाहट से कुछ हद तक उबरी. नौवें ओवर की शुरूआत तक पीछा कर रही टीम 66 रन बना चुकी थी.

न्यूज़ीलैंड के जीत ओर बढ़ते कदमों को मुरलीधरन ने रोका. उन्होंने 42 रन पर खेल रहे राइडर को वापस भेज दिया. लगे हाथ गुप्टिल, टेलर और स्टारिश पर पैवेलियन लौट गए. अचानक श्रीलंकाई टीम मैच में वापसी करती दिखाई पड़ी. लेकिन तभी क्रीज़ पर डेनियल विटोरी और जैकब ओरम आए और दोनों ने टीम को जीत के मुहाने पर खड़ा कर दिया.

ओरम ने छह गेंदों पर 15 और विटोरी ने 17 रन बनाए. ओरम के आउट होते ही कीवी टीम फिर गड़बड़ाती दिखी लेकिन युवा हरफनमौला नाथन मैक्कुलम ने छह गेंदों पर 16 रन ठोंककर ड्रेसिंग रूम में ख़ुशिया बिखेर दी. शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी करने वाले नाथन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़