1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप: किस ग्रुप में कौन सी टीम

११ जून २०१०

वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार चार टीमों के 8 ग्रुप में बांटा गया है. किसी ग्रुप में मजबूत टीम के सामने आसान टीमें हैं तो खिताब की दावेदार किसी टीम का सफर ग्रुप स्टेज पर ही खत्म हो सकता है.

https://p.dw.com/p/Nnvz
तस्वीर: AP

ग्रुप ए: फ्रांस, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, उरूग्वे

ग्रुप बी: अर्जेंटीना, ग्रीस, नाइजीरिया, दक्षिण कोरिया

ग्रुप सी: अल्जीरिया, इंग्लैंड, स्लोवेनिया, अमेरिका

ग्रुप डी: ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, घाना, सर्बिया

ग्रुप ई: कैमरून, डेनमार्क, नीदरलैंड्स, जापान

ग्रुप एफ: इटली, न्यूजीलैंड, पराग्वे, स्लोवाकिया

ग्रुप जी: ब्राजील, आइवरी कोस्ट, उत्तर कोरिया, पुर्तगाल

ग्रुप एच: चिली, होंडुरास, स्पेन, स्विट्जरलैंड

वर्ल्ड कप का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और मेक्सिको के बीच होना है जबकि दूसरे मैच में फ्रांस के सामने उरूग्वे की टीम होगी. अर्जेंटीना अपना सफर शनिवार को नाइजीरिया के साथ मैच खेलकर करेगी. उसी दिन इंग्लैंड वर्ल्ड कप में अपना शुरुआती मैच अमेरिका के साथ खेलेगी.

ब्राजील को अपना पहला मैच खेलने का इंतजार मंगलवार तक करना पड़ेगा और पहले मैच में वह उत्तर कोरिया के सामने होगा. खिताब की प्रबल दावेदार स्पेन बुधवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेलकर वर्ल्ड कप में आगे बढ़ेगी. जर्मनी अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ रविवार को खेलेगा.

फाइनल 11 जुलाई को होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा