1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप की जानकारी चाहिए तो हैंडबुक हाजिर

१६ जून २०१०

वर्ल्ड कप के मौसम में खेल प्रशंसकों की पसंद माही से बदल कर मेसी और रैना से बदल कर रूनी हो गई है. ऐसे में एक नई हैंडबुक भी बाजार में आ गई है जिससे लोगों को फुटबॉल के बारे में अपनी समझ और चमकाने में मदद मिलेगी.

https://p.dw.com/p/Nqlu
तस्वीर: AP

127 पन्नों की इस हैंडबुक को पत्रकार केएर राड्नएज ने तैयार किया है और इसमें रोचक सामग्री को दिलचस्प शैली के जरिए बांधा गया है. हैंडबुक में वर्ल्ड कप फुटबॉल से जुड़े आंकड़ों, शानदार तस्वीरें और कुछ यादगार पलों कों इस तरह से संजोया गया है कि वो पाठकों को आसानी से बांध लेता है.

अपनी हैंडबुक में राड्नएज ने उन 32 टीमों के बारे में अहम जानकारी जुटाई है जो दक्षिण अफ्रीका में वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं. वर्ल्ड कप फुटबॉल को राड्नएज ने ग्रेटेस्ट शो ऑन अर्थ का नाम दिया है.

Flash-Galerie WM 1938
तस्वीर: AP

राड्नएज ने उन स्टेडियमों के बारे में विस्तार से बताया है जहां वर्ल्ड कप के दौरान मैच खेले जाने हैं. इसके साथ साथ उन्होंने वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही 32 टीमों की ताकत, कमजोरी की चर्चा की है.

स्टार खिलाड़ियों का प्रोफाइल तैयार करने के अलावा राड्नएज ने पिछले विश्व कप में उनके प्रदर्शन के बारे में आंकड़े भी जुटाए हैं. लियोनेल मेसी, काका सहित राड्नएज ने आठ खिलाड़ियों को चुना है जिनमें वर्ल्ड कप खत्म होने तक महानता और लोकप्रियता की नई ऊंचाई छूने का माद्दा है.

Flash-Galerie WM 1974 Brasilien gegen Niederlande
तस्वीर: AP

पहला वर्ल्ड कप फुटबॉल 1930 में उरुग्वे में खेला गया था जिसे उरुग्वे ने जीता था. राड्नएज ने अपनी हैंडबुक में वर्ल्ड कप के इतिहास का खाका भी तैयार किया जिसमें वर्ल्ड कप के बारे में तमाम जानकारी और उसमें खेले गए हर मैच का नतीजा जुटाया गया है.

आखिरी पन्नों में हैंडबुक में पाठकों को दिलचस्प बातें जानने को मिलेंगी जैसे सबसे कम उम्र में किसने गोल किया, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल किसने किए और सबसे तेज गोल करने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम पर है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन