1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप के टिकट के लिए रात भर लाइन में रहे लोग

२ जनवरी २०११

अगले महीने से शुरु होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के टिकट खरीदने के लिए बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पूरी रात लोग लाइन में खड़े रहे. स्थानीय बैंक की शाखाओँ पर रविवार से इन टिकटों की बिक्री शुरू हुई.

https://p.dw.com/p/zsY4
तस्वीर: Mustafiz Mamun

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में आयोजित हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के टिकटों के लिए जबरदस्त मारामारी है. वर्ल्ड कप का पहला मैच 19 फरवरी को ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. इस मैच का टिकट खरीदने के लिए सर्दी में भी हजारों लोग खुले आसमान के नीचे बैंक के बाहर लाइन में खड़े रहे. इनमें लड़कियों की तादाद भी काफी ज्यादा थी. कई जगहों पर तो लोगों की लाइन तीन किलोमीटर तक लंबी थी. 40 दोस्तों के साथ 20 साल के आशिक हुसैन धानमंडी में सिटी बैंक के बाहर शनिवार सुबह से ही टिकट के लिए खड़े हैं. आशिक के दोस्त महबूब कहते हैं, " वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करना जीने मरने का मसला है, बांग्लादेश पहली बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है और ये तय है कि वो सेमीफाइनल तक जरूर पहुंचेगा."

19 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच बांग्लादेश में आठ मैच खेले जाएंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, बीसीबी ने आम लोगों के लिए केवल 15,000 टिकट अलग निकाले हैं जो सिटी बैंक की 50 शाखाओं पर रविवार से बेचे जा रहे हैं. बीसीबी के निदेशक और वर्ल्ड कप टिकट कमेटी के प्रमुख जी एस तमीम ने कहा, "15 करोड़ की आबादी वाले इस देश का हर शख्स स्टेडियम में बैठ कर वर्ल्ड कप के मैच देखना चाहता है. मैच के पीछे लोग पागल हो रहे हैं." तमीम ने ये भी कहा कि अक्टूबर में न्यूजीलैंड से वन डे सीरीज 4-0 से जीतने के बाद लोगों का उत्साह उफान पर है. तमीम ने कहा, "पहली बार लोगों को लग रहा है कि उनके देश की टीम वर्ल्ड कप में कोई बड़ा उलट फेर कर सकती है."

सिटी बैंक के प्रवक्ता मिर्जा याह्या ने समचार एजेंसी एएफपी को बताया कि लोग शनिवार से ही लाइन में आकर खड़े हो गए. टिकट खरीदने आए लोगों में 63 साल के हमीदुर रहमान भी हैं जो किसी भी कीमत पर टिकट हासिल करना चाहते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह