1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप के पांच गीत

५ जुलाई २०१४

अमेरिका के "आई बिलीव दैट वी विल विन" के साथ फुटबॉल की दुनिया ने अलग तरह का गाना देखा, जिसमें सिर्फ उनके देश के नाम की वाहवाही नहीं थी. देखते हैं पांच ऐसे गाने.

https://p.dw.com/p/1CVsP
तस्वीर: DW/M. Hacene

ज्यादातर गानों में देशों का नाम होता है, मिसाल के तौर पर चिली का "चि.. चि.. चि.. ले.. ले.. ले" या जर्मनी का "डॉयचलांड... डॉयचलांड". लेकिन कुछ गाने ऐसे हैं, जो अपनी टीम की तारीफ तो करते हैं, लगे हाथ विपक्षी खेमे पर भी निशाना साध देते हैं.

1. आई एम ब्राजीलियन

करीब 65 साल पहले एक स्कूल टीचर ने अपने छात्रों के मैच के लिए यह गाना लिखा. लेकिन हाल के दिनों में यह भी चर्चा हुई कि इसके बोल पुराने पड़ चुके हैं. ब्राजील का संगीत अपनी लय के लिए मशहूर है, पर इस गाने में बहुत ज्यादा लय नहीं.

2. अर्जेंटीना का निशाना

ब्राजील के पुराने प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना ने खास तौर पर ब्राजील के लिए गाना तैयार किया है "ब्राजील, तुम्हें कैसा लग रहा है कि तुम्हारे घर में बॉस आया है". हालांकि सच्चाई इससे अलग है कि ब्राजील को अर्जेंटीना से ताकतवर माना जा रहा है.

3. मेक्सिको गोल-सिक स्लर

गोल किक के दौरान मेक्सिको के समर्थक खास तौर पर ये गाना गाते हैं, जिसका शाब्दिक अर्थ "पुरुष वेश्या" होता है, हालांकि अब इसके कई अर्थ निकाले जा रहे हैं. ब्राजील के खिलाफ इस गाने के बोल सुनाई दिए, जिसके बाद फीफा ने मेक्सिको फुटबॉल फेडरेशन के खिलाफ कार्रवाई शुरू की.

4. दो विश्व युद्ध और एक विश्व कप

इस गाने को इंग्लैंड की टीम के लिए लिखा गया. फुटबॉल में इंग्लैंड और जर्मनी की भारी प्रतिद्वंद्विता चलती है. 1966 में पश्चिमी जर्मनी को हरा कर इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप खिताब जीता.

5. आई बिलीव दैट वी विल विन

अमेरिका में अलग अलग खेलों में यह गाना गाया जाता है और इस बार ब्राजील में तो यह जैसे अमेरिकी फुटबॉल टीम का राष्ट्रीय गान बन गया. ईएसपीएन ने भी इस गाने को खूब प्रमोट किया.

एजेए/एएम (एपी)