1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप खत्म, जर्मन कैप्टन ने शादी रचाई

१५ जुलाई २०१०

जर्मनी में फ़ुटबॉल कप्तान का वही दर्जा है, जो भारत में क्रिकेट कप्तान का. और जब ऐसे स्टार शादी करते हैं, तो सारे देश में उसकी गूंज सुनाई देती है. जर्मन फ़ुटबॉल टीम के कप्तान फ़िलिप लाम ने बुधवार को शादी कर ली.

https://p.dw.com/p/OJND
गिरजे से निकले दुलहा-दुलहनतस्वीर: AP

सबसे पहले सिर्फ़ परिवार के लोगों की उपस्थिति में शादी की रजिस्ट्री, फिर म्युनिख के निकट आयिंग के सेंट एम्मराम के बारोक गिरजे में ईसाई रीति से शादी, उसके बाद एक रेस्त्रां में लगभग 100 मेहमानों के साथ शादी की पार्टी. पत्नी क्लाउडिया काफ़ी समय से लाम की गर्लफ्रेंड थीं.

मिषाएल बालाक की शादी के विपरीत फ़िलिप लाम अपनी शादी में सेलिब्रिटिज़ की भीड़ नहीं चाहते थे. यहां तक कि राष्ट्रीय टीम के कोच योआखिम ल्योव, या राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी भी इस अवसर पर नहीं देखे गए. मौजूद थे तो बायर्न म्युनिख की टीम में उनके साथी आंद्रेयास ओट्ल, जो एक पारिवारिक मित्र हैं. फ़िलिप और क्लाउडिया की शादी कैथलिक रिवाज के अनुसार हुई. लेकिन बिल्कुल परिवार के माहौल में शादी की फ़िलिप की ख़्वाहिश पूरी नहीं हुई. गिरजे तक आते-आते मीडियावालों की भीड़ लग गई थी.

शादी के मौके पर क्लाउडिया शैंपेन के रंग की एक लंबी ड्रेस पहनी हुई थी, लेकिन किसी नामी-गरामी डिज़ाइनर ने इसे नहीं बनाया था, म्युनिख में शादी के ड्रेस की एक साधारण दुकान से इसे खरीदा गया था. काला सूट पहने फ़िलिप ने बताया कि यह ड्रेस उसने पहले नहीं देखा था, जैसा कि रिवाज है.

Fussball Länderspiel Deutschland Irland
बलाक और लाम - किसे मिलेगी कप्तानी?तस्वीर: AP

कैथलिक पादरी राइनर शीसलर ने नए जोड़े को आशीर्वाद देते हुए हेरमान्न हेस्से के शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा, 'प्यार सुख है, और कुछ भी नहीं.'

फ़िलिप की बहन मेलानी ने तोहफ़े के तौर पर आयरिश रॉक स्टार रेआ गार्वे को बुलाया था, साथ में था जर्मन बैंड रेआमोन्न. गीत के रूप में उन्होंने चुना था द ओनली वन्स.

लेकिन शादी की खुशी के बीच लाम को एक तनाव भी है. घायल होने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए बलाक का कहना है कि वह अब भी जर्मनी की फुटबॉल टीम के कप्तान हैं. लाम भी चाहते हैं कि कप्तानी उनके पास ही रहे. अब देखना है कि कप्तानी की गेंद से गोल कौन करता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ओ सिंह