1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप: जर्मनी और इंग्लैंड की किस्मत का फैसला आज

२३ जून २०१०

वर्ल्ड कप फुटबॉल के अगले दौर की तस्वीर अब काफी हद तक साफ हो गई है. ब्राजील, चिली अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको और उरुग्वे जैसी टीमें अंतिम 16 में पहुंच गई हैं. जर्मनी की किस्मत का फैसला आज होगा.

https://p.dw.com/p/O0Qm
क्या होगा आगेतस्वीर: AP

फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका को बाहर का रास्ता दिखाने के साथ ही ग्रुप ए से उरुग्वे और मेक्सिको अंतिम सोलह में पहुंच गए हैं. उरुग्वे ग्रुप में शीर्ष पर रहा. दूसरे स्थान पर मेक्सिको आया. वर्ल्ड कप में एक भी मैच न जीत पाने वाली फ्रांसिसी टीम अंतिम स्थान पर रही.

Süd Afrika WM 18.06.2010 Deutschland gegen Serbien
रेड कार्ड मिलने के बाद क्लोजे मैच में नहींतस्वीर: picture alliance/dpa

अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप बी में अर्जेंटीना नौ अंकों के साथ शीर्ष पर है. अर्जेंटीना का साथ दक्षिण कोरिया भी अगले दौर में पहुंचा है. एशियाई टीम दूसरे स्थान पर रही. अगले दौर में ग्रुप ए की चोटी की टीम उरुग्वे का सामना दक्षिण कोरिया से होगा. जबकि अर्जेंटीना मेक्सिको से भिड़ेगा. अगला दौर नॉक आउट होगा, यानी जो हारा वो बाहर हो जाएगा.

ग्रुप सी में मामला फंसा हुआ है. आज इंग्लैंड का सामना स्लोवेनिया से होना है. अगर इंग्लैंड जीतता है तो वह अगले दौर में पहुंचेगा. इसी ग्रुप में आज अल्जीरिया को अमेरिका से भिड़ना है. अगर अमेरिकी टीम ड्रॉ भी खेल लेती है और स्लोवेनिया हारता है तो अमेरिका भी आगे बढ़ जाएगा. लेकिन फिलहाल ग्रुप सी की तस्वीर किंतु परंतु और किस्मत पर टिकी हुई है.

ग्रुप डी से भी कोई टीम अब तक साफ तौर पर आगे नहीं बढ़ी है. चोटी पर घाना है, दूसरे नंबर पर जर्मनी और तीसरे पर सर्बिया. आज जर्मन टीम का सामना घाना है. आगे बढ़ने के लिए दोनों टीमों को आखिरी ग्रुप मैच में जीत की सख्त जरूरत है. बुधवार को सर्बिया का सामना ऑस्ट्रेलिया है. इस मैच का नतीजा भी ग्रुप के समीकरण तय करेंगे.

ग्रुप ई से नीदरलैंड्स अगले दौर में पहुंच चुका है. ग्रुप स्टेज का एक मैच बाकी है. आगे बढ़ने के लिए होड़ अब जापान और डेनमार्क के बीच है. ग्रुप एफ भी विश्वविजेता इटली, पराग्वे और न्यूजीलैंड की बीच फंसा हुआ है. आखिरी मैच सभी टीमों के लिए निर्णायक है.

England - USA WM Weltmeisterschaft Flash-Galerie
इंग्लैड का फैसला भी आज.तस्वीर: AP

ग्रुप जी से ब्राजील दूसरे दौर में पहुंच गया है. पुर्तगाल का रास्ता भी साफ ही लग रहा है. टीम को आखिरी मैच में ब्राजील से भिड़ना है. टीम अगर बुरी तरह नहीं हारी तो भी आगे पहुंच जाएगी. दक्षिण कोरिया के खिलाफ ठोंके गए सात गोलों ने उसे बड़ी राहत दी है. इसी ग्रुप में अफ्रीकी टीम आइवरी कोस्ट भी है. आइवरी कोस्ट अगर बड़े अंतर से उत्तर कोरिया को हराता है, तो पुर्तगाल की राह में रोड़े पड़ सकते हैं.

अंतिम ग्रुप एच से चिली की टीम आगे बढ़ चुकी है. आगे बढ़ने के लिए अब स्पेन और स्विटजरलैंड छटपटा रहे हैं. आखिरी मैच खेलने के बाद इस ग्रुप की जो टीम दूसरे स्थान पर रहेगी, उसे ब्राजील से भिड़ना होगा. यानी आगे कुआं, पीछे खाई.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम