1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप में जादू टोने का सहारा

२२ जून २०१०

ब्राजील के फुटबॉल प्रेमी अर्जेंटीना के जोरदार प्रदर्शन से घबराकर जादू टोने की शरण में जा रहे हैं. मेसी समेत कई अन्य खिलाड़ियों को लेकर ब्राजील के लोग वूडू का टोटका अपना रहे हैं.

https://p.dw.com/p/Nu6I
तस्वीर: dpa

ब्राजील में फुटबॉल के दीवानों ने बाकी टीमों को हराने के लिए टोटके का सहारा लेना पड़ रहा है. अर्जेंटीना को मात देने के लिए इंटरनेट पर वूडू गुड़िया बेची जा रही हैं.

वूडू जादू टोने का एक टोटका है. इसमें जिस व्यक्ति को कष्ट पहुंचाना होता है, उसी के आकार की एक गुड़िया बनाई जाती है और उसे सुइयों से चुभाया जाता है. माना जाता है कि उस व्यक्ति को भी वैसा ही कष्ट होगा जैसा कि गुड़िया को हो रहा है.

Fußball WM 2010 Flash-Galerie Spieler Kombibild
इन सबके वूडूतस्वीर: picture-alliance/dpa/M.Ulmer/DWMontage

ब्राज़ील की एक वेबसाइट में पहले पन्ने पर अर्जेंटीना के फुटबॉल कपड़े पहने एक गुड़िया की तस्वीर है. उसने नीली धारियों वाली टी शर्ट और शॉर्ट्स पहने हैं. साइट पर सारे देशों के खिलाड़ियों की गुड़ियाएं खरीदी जा सकती है और ब्राज़ीला मुद्रा में इसका दाम 10 रियाल है.

वेबसाइट पर लिखा है, "अपने सबसे अच्छे ख्यालों को दिमाग में रख कर सूई गोदें. हसरत पूरी हो जाएगी." अर्जेंटीना के कोच मैराडोना के भी आकार का वूडू डॉल मिल रही है. ब्राज़ील के अपने खिलाड़ी डूंगा भी इसमें शामिल हैं. लोग उन्हें ज़्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं. साइट चलाने वाले रोद्रीगो फाचेल और दानियेल कामागुसूकू ने बताया कि अर्जेंटीना, फ्रांस, जर्मनी और इटली की गुड़िया काफी बिक रही हैं.

रिपोर्टःएएफपी/एम गोपालकृष्णन

संपादनः ओ सिंह