1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड चैंपियन सुशील कुमार ने जीता सोना

१० अक्टूबर २०१०

वर्ल्ड चैंपियन पहलवान सुशील कुमार ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर भारत के सनहरे तमगों की संख्या 28 पहुंचा दी है. सुशील ने दक्षिण अफ्रीका के हाइनरिख बार्नेस को हराया.

https://p.dw.com/p/PaS9
तस्वीर: UNI

ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सुशील कुमार ने 66 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. एक अन्य मुकाबले में भारतीय पहलवान अनुज चौधरी पाकिस्तान के इनाम मोहम्मद से हार गए. 84 किलोग्राम मुकाबले में उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

इसके साथ ही दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या मेलबर्न कॉमनवेल्थ खेलों से ज्यादा हो गई है. भारत अब तक 28 गोल्ड मेडल जीत चुका है. मेलबर्न में उसे 22 गोल्ड मिले थे.

खेलों के सातवें दिन अब तक भारत के खिलाड़ी आठ पदक जीत चुके हैं जिनमें 4 गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल है. 27वां गोल्ड मेडल राहुल बनर्जी ने तीरंदाजी में जीता. पुरुषों की एकल प्रतिस्पर्धा में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया.

दिन का पहला सुनहरा तमगा भी भारत को तीरंदाजी में ही मिला. दीपिका कुमारी ने महिलाओं के व्यक्तिगत रिकर्व मुकाबले में पहला स्थान हासिल किया. इसी इवेंट में भारत की एक और तीरंदाज डोला बनर्जी को ब्रॉन्ज मेडल मिला. दीपिका ने इंग्लैंड की पूर्व ओलंपिक चैंपियन विलियम्स एलिसन जेनी को 6-0 से हराया. बैनर्जी ने मलेशिया की अनबारासी सुब्रमण्यम को 6-2 से हरा कर तीसरा स्थान पाया.

इसके बाद एक और भारतीय निशानेबाज ने सोने पर निशाना लगाया. पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में हरप्रीत सिंह ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. इस प्रतियोगिता में भारत के ही विजय कुमार दूसरे नंबर पर रहे. इस तरह भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या 26 हो गई. भारत को अब तक शूटिंग में 13 गोल्ड, 8 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसी/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें