1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वायरल वीडियो: केले में उगा कीवी

ईशा भाटिया२१ मार्च २०१६

फेसबुक पर इन दिनों केले और कीवी का एक वीडियो वायरल हुआ पड़ा है. लेकिन क्या सच में ऐसा हो सकता है कि आप केले के अंदर कीवी उगा सकें?

https://p.dw.com/p/1IGqj
Youtube Screenshot Kiwi in Banane Screenshot YouTube
तस्वीर: Youtube.be

वैज्ञानिकों ने दो जानवरों, दो पौधों और दो फलों को मिला कर कई बार नए हाइब्रिड तैयार किए हैं. लेकिन फेसबुक पर शेयर हो रहे वीडियो को देख कर लगता है कि जैसे हाइब्रिड बनाना किसी वैज्ञानिक का नहीं, बल्कि बच्चों का खेल है. इस वीडियो की मानें तो हर किचन गार्डन में तरह तरह के हाइब्रिड उगाए जा सकते हैं, केला और कीवी तो बस कइयों में से एक है.

दरअसल यह वीडियो मजाक के रूप में बनाया गया था. यह नया भी नहीं है. यूट्यूब पर जा कर देखें, तो इसकी तारीख 1 अप्रैल 2014 दिखती है. नीचे दिए गए "डिस्क्रिप्शन" पर क्लिक करेंगे, तो लंबा सा एक लेख दिखेगा, जिसे अधिकतर लोग पूरा नहीं पढ़ेंगे. इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की आदतों पर हुए अध्ययन बताते हैं कि यूजर अक्सर शुरू के दो पैराग्राफ पढ़ कर पेज बंद कर देते हैं. लेकिन अगर आप इस लेख का आखिरी वाक्य पढ़ें, तो वहां पाएंगे, "आप सबको अप्रैल फूल्स डे की शुभकामनाएं."

फेसबुक में यह वीडियो हाल ही में तब लोगों की नजरों में आया जब "फूड्स अराउंड" नाम के पेज ने इस वीडियो का एक छोटा सा अंश पोस्ट किया. इसे पांच लाख से भी ज्यादा बार शेयर किया गया. जो एक मजाक था, लोग उसे सच मान बैठे और अपने जान पहचान वालों को भी इसे दिखाने लगे. आइडिया अच्छा है, लेकिन अगर आप भी केले में कीवी उगाने की कोशिश कर रहे हैं और नतीजे वीडियो जैसे नहीं दिख रहे, तो हैरानी की कोई बात नहीं होगी!