1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वायरल वीडियो: चक्कर में पड़ीं चींटियां

ईशा भाटिया१२ अक्टूबर २०१५

जानवरों और कीड़ों को खतरे का एहसास इंसानों से पहले और बेहतर होता है. जानिए, ये चींटियां आपको किस खतरे से अवगत करा रही हैं.

https://p.dw.com/p/1Gmdu
Screenshot Youtube Ants circling iPhone
तस्वीर: Youtube

यूट्यूब के इस वीडियो को 40 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक व्यक्ति ने अपने आंगन में चींटियों का झुंड देखा और उनके बीच में अपना आईफोन रख दिया. फिर जब फोन बजा, तो क्या हुआ, देखें इस वीडियो में.

चींटियों का यह बर्ताव देखने में मजेदार लग सकता है लेकिन अगर इसके पीछे छिपे विज्ञान पर नजर डालेंगे तो चिंता में पड़ जाएंगे. दरअसल चींटियां खुद को फोन से निकलने वाली खतरनाक तरंगों से बचाने के लिए दूरी बना रही हैं. अगर आप अपने फोन का मैनुएल पढ़ेंगे, तो पाएंगे कि कंपनियां फोन को शरीर से 15 मिलीमीटर दूर रखने की सलाह देती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि फोन में से वैसी ही इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें निकलती हैं जैसी कि माइक्रोवेव अवन में से. फोन को कान से चिपका कर रखना सेहत के लिए हानिकारक होता है. हालांकि फोन कंपनियां कभी खुल कर इस बारे में बात नहीं करतीं. इसलिए बेहतर है कि चींटियों से सीख लें और फोन को कान पर लगाने की जगह हेडफोन का इस्तेमाल करें.