1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पूरा लंडन ठुमकदा

रोहित जोशी१६ मार्च २०१६

भारत में शादियों में बॉलीवुड के पंजाबी गाने आम हैं. लेकिन जब 'लंडन' की शादियों में भी ये सुनाई देने लगें और इनकी बीट पर ठुमके भी, तो ये खास हो जाते हैं. देखें 'लंडन' की एक शादी में कैसे 'पूरा लंडन ठुमकदा'.

https://p.dw.com/p/1IDst
तस्वीर: Leon Neak/AFP/Getty Images

शादियों में गूंजते पंजाबी गानों की तेज बीट आपको थिरकने पर मजबूर कर देती है. फिर चाहे आप शादी में शरीक हों या ना हों, आवाज नजदीक से आ रही हो या दूर से. लेकिन बॉलीवुड के गानों की ये धुन दूर ही नहीं बल्कि बहुत दूर, लंदन की शादियों में भी लोगों को थिरका रही है, ये जानना बड़ा मजेदार है.

इसी 14 मार्च को 'सोशल मीडिया न्यूज' ने यूट्यूब में यह वीडियो अपलोड किया है. इसमें एक ब्रिटिश जोड़ा लंदन में हो रही अपनी शादी में 'क्वीन' फिल्म के मशहूर गाने 'लंडन ठुमकदा' पर ठुमके लगा रहा है.

गाने की शुरूआत कैरोल (दुल्हन) के ठुमकों के साथ होती है और फिर डेव (दूल्हा) भी उछलते ठुमकते हुए नाच में शरीक हो जाता है. कैरोल ने अपनी शादी की सफेद पोशाक के ऊपर, 'हिंदुस्तानी टच' लाने के लिए नीले रंग का एक दुपट्टा भी पंजाबी अंदाज में लटका लिया है.

धीरे-धीरे दूल्हा-दुल्हन की इस मस्ती में और भी लोग शरीक हो जाते हैं. सभी के 'ठुमकों' का एक सा अंदाज बताता है कि ये सब लोग भी कोरियोग्राफर के निर्देशन में ही 'लंडन' में 'ठुमक' रहे हैं. इन ठुमकों को पहले से ही पूरी तैयारी के साथ कोरियोग्राफ किया गया है. साथ ही कोरियोग्राफर ने इस बात का बारीकी से ख्याल रखा है कि नाचने वालों के हाव-भाव बिल्कुल हिंदुस्तानी लगें.