1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वायरल वीडियो: व्हेलों से पट गया तट

१३ जनवरी २०१६

आखिर ऐसा क्या हुआ होगा कि तमिलनाडु के तट पर व्हेल मछलियों का ढेर लग गया. मछुआरों ने इन्हें वापस पानी में धकेलने की कोशिश भी की. तट पर 45 व्हेलों ने दम तोड़ दिया.

https://p.dw.com/p/1HcMt
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Department Of Conservation

इंटरनेट पर तमिलनाडु के तिरुचेंदूर समुद्रतट के वीडियो खूब देखे जा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये बड़ी बड़ी मछलियां पानी के साथ बह कर तट पर इकट्ठा होती जा रही हैं. बचाने के प्रयासों के बावजूद तट पर 45 मछलियों ने दम तोड़ दिया हालांकि मछुआरों ने किसी तरह 36 व्हेलों को बचा लिया. अधिकारियों का कहना है कि चेन्नई से लगभग 600 किलोमीटर दूर मानापाडु और कलामोझी गांवों के बीच मौजूद तट पर आई इन मछलियों में से कई को मछुआरों और अधिकारियों ने वापस समुद्र में धकेला था, लेकिन ये फिर तट पर लौट आईं.

इसे एक अस्वभाविक घटना बताया जा रहा है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः ये मछलियां मूंगे की चट्टानों और पत्थरों से टकराकर घायल हुई हैं. इसका कारण नेवी सोनार या फिर प्रदूषण से जुड़ा भी हो सकता है. या फिर यह भी हो सकता है कि व्हेल भाटे में बहकर किनारे पर आ गई हों जो कि इस इलाके के लिए आम नहीं है. अब पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.

एसएफ/एमजे (यूट्यूब)