1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विकीपीडिया के 10 साल, भारत है लक्ष्य

१३ जनवरी २०११

इंटरनेट पर जानकारी के विशाल भंडार के तौर पर ख्याति पाने वाला विकीपीडिया 10 साल का हो गया है और उसका लक्ष्य भारत है. चीन में सेंसरशिप है और पश्चिमी देशों में और विकास की जगह नहीं. इसलिए भारत पर उम्मीदें टिकी हैं.

https://p.dw.com/p/zwxM
41 करोड़ यूजर हैं

फ्री ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया विकीपीडिया अपने यूजर्स की तादाद बढ़ा कर एक अरब करना चाहता है और इसके लिए वह सबसे पहले भारत को लक्ष्य मानता है. इसमें दूसरे नंबर पर ब्राजील को रखा जा सकता है. विकीपीडिया की एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर सू गार्डर अगले पांच साल में एक अरब यूजर्स के लक्ष्य को हासिल करना चाहती हैं.

नहीं चाहिए मुनाफा

फिलहाल विकीपीडिया का दावा है कि हर महीने 41 करोड़ लोग उसकी वेबसाइट देखते हैं जो दुनिया भर में देखी जानी वाली पांचवी सबसे बड़ी वेबसाइट है. खास बात यह है कि विकीपीडिया का मकसद मुनाफा कमाना नहीं है. इसलिए विशुद्ध कारोबार के लिए चलने वाली कई वेबसाइटों को विकीपीडिया की कामयाबी चुभती भी है. गार्डनर ने रॉयर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "सिलीकॉन वेली के कई धुरंधर हमें देख कर हैरान भी हैं. उन्हें लगता है कि हम तो बहुत पैसा बना सकते हैं क्योंकि पूरी दुनिया पैसे से ही तो चलती है."

गार्डनर ने साफ किया कि उनका आईपीओ या फिर अन्य किसी निवेश की दुनिया में उतरने का इरादा नहीं है. वह कहती हैं, "हम न तो इसकी बात करते हैं और न ही इसके बारे में सोचते हैं." फिलहाल विकीपीडिया अपने सालाना 2 करोड़ डॉलर के बजट से खुश है जिसकी जरूरत वेबसाइट को चलाने के लिए पड़ती है. इसमें से ज्यादातर पैसा दान से ही मिलता है.

पहले भारत, फिर ब्राजील

इस साल विकीपीडिया भारत में अपना पहला दफ्तर खोलने जा रहा है. यह विदेश में विकीपीडिया का पहला दफ्तर होगा. विकीपीडिया को उम्मीद है कि वह भारत में अंग्रेजी और अन्य भारतीय भाषाओं में अपने पाठकों की संख्या बढ़ा पाएगा. विकीपीडिया की दसवीं सालगिरह पर 104 देशों में 316 आयोजन हो रहे हैं. इसमें 60 कार्यक्रम भारत में ही रखे गए हैं. गार्डनर बताती हैं, "हम फिलहाल भारत और विकसित देशों पर मुख्य तौर पर ध्यान दे रहे हैं. इन देशों में ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट से जुड़ रहे हैं. बहुत से लोग मोबाइल फोन पर ऑनलाइन आ रहे हैं. काफी लोग पारंपरिक पीसी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं."

गार्डनर कहती हैं कि भारत के बाद ब्राजील उनकी दूसरी मंजिल है. चीन के बारे में विकीपीडिया वहां की सरकार से इस गारंटी का इंतजार कर रहा है कि उसकी सामग्री को सेंसर नहीं किया जाएगा. विकीपीडिया अपनी सामग्री के लिए लगभग एक लाख लोगों पर निर्भर है जो मुफ्त में ही काम करते हैं. गार्डनर कहती हैं, क्या यह अद्भुत नहीं है." आम लोग भी 270 भाषाओं में अपने लेख लिख और उन्हें संपादित कर सकते हैं. विकीपीडिया पर फिलहाल अंग्रेजी में 1 करोड़ 70 लाख लेख हैं और हर दिन 1,100 नए लेख इसमें जुड़ रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें