1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विजेताओं को बधाई !

४ नवम्बर २०१३

अगस्त माह की पहेली पर भी हमें ढेरों जवाब मिले है. जिनमें में से हमें केवल दो ही विजेताओं का चयन करना था. कौन रहा भाग्यशाली विजेता, आइए जानें...

https://p.dw.com/p/1A9iU
#40989547 - Landungsbrücken Hamburg © Jan Schuler
तस्वीर: Fotolia/Jan Schuler

डॉयचे वेले से जानकारियां आपको जर्मनी के बॉन शहर से मिलती हैं. जब जर्मनी दो हिस्सों में बंटा था तब पूर्वी जर्मनी की राजधानी यही शहर था. अब भी यह जर्मनी के अहम शहरों में है. अगस्त माह की पहेली में हमने आपसे पूछा था..


सवाल: कौन सा शहर जर्मनी की राजधानी नहीं बना ?

ए) हैम्बर्ग

बी) बर्लिन

सी) बॉन

और सही उत्तर था: हैम्बर्ग

इस पहेली पर हमें ईमेल, एसएमएस और डाक से कुल 1329 जवाब मिले हैं जिनमें से 1172 सही और 157 गलत उत्तर थे. लॉटरी से विजेताओं के नाम निकाले गए हैं.

1. आई पॉड के विजेता हैं :

अवनीश कुमार गुप्ता, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

2. कलाई की घड़ी के विजेता :

गौतम कुमार शर्मा, अभयपुरी, असम

डॉयचे वेले हिंदी परिवार की ओर से आप दोनों को बहुत बहुत बधाई. आपका पुरस्कार अगले कुछ दिनों में रजिस्टर्ड डाक से आपको भेजा जा रहा है. इंतजार कीजिए. पुरस्कार मिलने पर हमें पत्र लिखना न भूलें और यह भी बताएं कि आपको पुरस्कार कैसा लगा.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी