1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विधायक के बेटे की गोली से एक की मौत

२८ अक्टूबर २०१०

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक विधायक के बेटे और उसके साथियों ने गाड़ियों के एक शोरूम में कुछ कहासुनी के बाद कथित तौर पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिसमें एक व्यक्ति मारा गया और दो घायल हुए हैं.

https://p.dw.com/p/Pqmi
फाइल फोटोतस्वीर: AP

बरेली में नवाबगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक भगवान गंगवार के बेटे अतुल गंगवार और उसके साथियों पर बुधवार की रात सिविल लाइंस इलाके में बने शोरूम में गोलीबारी करने का आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक शोरूम के कर्मचारियों ने जब एक मोटरसाइकल की मरम्मत करने से इनकार कर दिया, तो विधायक के बेटे ने गोलीबारी शुरू कर दी.

इस वारदात में एक नगर निगम कर्मचारी चरण सिंह, शोरूम का कैशियर अखिलेश कुमार और मैनेजर राजीव शर्मा घायल हुए हैं. शोरूम के मालिक अमन खंडेलवाल ने बताया कि अतुल और उसके साथ शराब पिए हुए थे. उन्हें भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चरण सिंह को रखा गया. पुलिस ने बताया कि चरण सिंह को सिर में गोली लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बाद में पुलिस ने छापा मारा और अतुल गंगवार को गिरफ्तार किया. उसकी रायफल का लाइसेंस भी ले लिया गया है. पुलिस का कहना है कि अतुल की गाड़ी ने चौकी चौराहे पर एक सैनिक की मोटरसाइकल को टक्कर मारी. सूत्रों के मुताबिक, "अतुल मोटरसाइकल को ठीक कराने शोरूम गया लेकिन वहां के कर्मचारियों ने उसकी बात नहीं सुनी क्योंकि शोरूम उस वक्त बंद हो चुका था. एमएलए के बेटे को इस बात पर गुस्सा आ गया."

घटना स्थल का दौरा करने के बाद आईजी गुरुबचन सिंह ने कहा, "किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने दी जाएगी और अतुल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी." शोरूम के पास ही मौजूद एमएलए के पेट्रोल पंप को भी सील कर दिया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें