1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विमान में होगा वाई फाई

२७ अक्टूबर २०१४

मंथन के इस अंक में आप जानेंगे कि कैसे उड़ान के दौरान भी अब वाईफाई से कनेक्शन बना रहेगा. और बात जहाजों की रिसाइक्लिंग, इंटरनेट विज्ञापन. साथ ही चलेंगे पेरिस की सैर पर.

https://p.dw.com/p/1Dccp
तस्वीर: imago/Westend61

मंथन 109 में खास

फ्लाइट में सबसे ज्यादा फिक्र कनेक्टिविटी की रहती है. सात आठ घंटे इंटरनेट से दूर रहना... मतलब ना फेसबुक पर कोई स्टेटस अपडेट मुमकिन है और ना ट्वीट. जर्मन विमान कंपनी लुफ्थांसा ने इसका हल निकल लिया है. अब फ्लाइट में भी आप वाई फाई से कनेक्टेड रहेंगे और हो सकता है कि इससे किराया भी कम हो जाए.

फिर बात होगी इंटरनेट विज्ञापन की. आपने कभी ध्यान दिया है कि इंटरनेट में जब आप कपड़े, किताबें या कुछ भी खरीदते हैं, तो उसके बाद कई कई दिन तक आपकी स्क्रीन पर टिकट के विज्ञापन चलते रहते हैं. भले ही आप किसी भी वेबसाइट पर चले जाएं, साइड में एक छोटा सा विज्ञापन जरूर मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इंटरनेट कंपनियों की हर वक्त आप पर नजर रहती है.

पर्यावरण

13 जनवरी 2012 को इटली में हुई एक जहाज दुर्घटना ने टाइटैनिक की याद दिला दी. कोस्टा कोन्कोर्डिया नाम के इस जहाज में 4000 लोग थे, जिनमें से ज्यादातर को बचा लिया गया. लेकिन इतने बड़े जहाज को फिर से खड़ा करना काफी मुश्किल काम था. ढाई साल की जद्दोजहद के बाद कोस्टा कोन्कोर्डिया को समुद्र तट के किनारे लाया गया है. लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है. कई टुकड़े करने के बाद जहाज के मलबे को रिसाइकल किया जाएगा, ताकि उसका कहीं और इस्तेमाल किया जा सके. इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक कचरे की भी रिसाइक्लिंग की जाती है. केन्या में यह बिजनेस तेजी से फैल रहा है. हर दिन यूरोप और एशिया से जहाजों में ऐसे कंटेनर आते हैं, जिनमें टीवी, कंप्यूटर और मोबाइल जैसा इलेक्ट्रॉनिक कचरा भरा होता है. लेकिन इनकी रिसाइक्लिंग में खतरा भी है.

जीवनशैली

एक समय ऐसा भी था जब पेरिस के टैक्सी ड्राइवर तीन से ज्यादा पैसेंजर को ले जाने से ही इनकार कर देते थे या कह देते थे कि हम फलां जगह नहीं जाएंगे. लेकिन अब जमाना बदल रहा है और अगर अब पेरिस में आपको महिलाएं टैक्सी चलाती दिखें तो हैरान मत होने की कोई बात नहीं. इस बार मंथन में आपको ले चलेंगे खास टैक्सी ड्राइवर के साथ पेरिस की सैर पर.

देखना नहीं भूलिएगा मंथन शनिवार सुबह साढ़े दस बजे डीडी-1 पर.