1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विराट कहें, ऐसे मनाओ हैप्पी दीवाली

५ अक्टूबर २०१६

भारतीयों को दीवाली कैसे मनानी चाहिए, ये टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से पूछिये. विराट के पास बिंदास जवाब है.

https://p.dw.com/p/2QscA
Indien Cricket Indien vs Australien Virat Kohli
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Qadri

यूं तो दीपावली का माहौल दुर्गा पूर्जा और रामलीला के दौरान ही बनने लगता है. घर की सफाई, रंगाई, नौकरी से कुछ वक्त निकालकर परिवार से मिलना, दीवाली अपने साथ ऐसे मौके लाती है. लेकिन वक्त के साथ ये त्योहार भी बदला है. मिलावटी मिठाई की बढ़ती खबरों के बीच असली भारतीय मिठाइयों की जगह कम हुई है.

चॉकलेट वगैरह के साथ शुभकामनाओं में क्या वाकई मिठाई जैसी मिठास है? भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने ही अंदाज में कहते हैं, ना, चॉकलेट में वो बात कहां. बदलते वक्त के साथ बदले चलन को भी विराट मजेदार नहीं मानते. वह दीपावली में ताश का खेल, मां की आरती और लाइट जाने की चर्चा भी कर रहे हैं.

हरफनमौला बल्लेबाज की ये बातें भले ही एक विज्ञापन का हिस्सा हों, लेकिन वो भारतीयों को अपनी परंपरा का संदेश जरूर दे रही हैं. विज्ञापन की शुरुआत में विराट टीशर्ट और कोट में हैं. फिर वो कुर्ता पजामा पहनते हैं और हैप्पी दीवाली कहते हैं.

(भारत की वो बातें, जिनसे दुनिया को है प्यार)