1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विवादास्पद सीडी ने अरबों दिलाए जर्मन खजाने को

१८ दिसम्बर २०१०

जर्मनी में टैक्स अधिकारियों द्वारा चुराए गए बैंक डेटा वाली सीडी खरीदने पर भले ही नैतिक विवाद हो, लेकिन खातों की जानकारी मिलने से सरकारी खजाने से लगभग दो अरब यूरो का लाभ पहुंचने की संभावना है.

https://p.dw.com/p/QfV5
तस्वीर: picture-alliance/chromeorange

टैक्स बचाने के लिए बहुत से धनी जर्मनों ने अपना पैसा स्विट्जरलैंड और लिष्टेनश्टाइन के बैंकों में जमा कर रखा था और जर्मन टैक्स अधिकारियों को उन खातों की जानकारी नहीं दी थी. जर्मन अधिकारियों ने करचोरों के पकड़ने के लिए बैंकों के पूर्व कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से उड़ाई गई जानकारियां खरीदीं और अब टैक्स चोरों से बकाया वसूला जा रहा है.

साप्ताहिक पत्रिका डेअ श्पीगेल के अनुसार सरकारी खजाने को इस साल उन जर्मनों से 160 करोड़ यूरो का बकाया भुगतान मिलेगा जिंहोंने विदेशी बैंकों में अपनी कमाई टैक्स अधिकारियों से छुपाई थी. अगले साल टैक्स अधिकारियों को 20 करोड़ यूरो और मिलेंगे.

कर अधिकारियों ने बैंक खातों की सीडी खरीदने पर 30-40 लाख यूरो खर्च किए थे. उसके सामने आने के बाद पकड़े जाने और जुर्माने तथा कैद की सजा के डर से सैकड़ों लोगों ने खुद सामने आकर अपनी छुपाई गई संपति का ब्यौरा दिया था

कर विशेषज्ञों का मानना है कि इसके अलावा टैक्स अधिकारियों की कड़ाई के कारण करदाताओं में आनेवाली नई ईमानदारी से केंद्र और प्रांतीय सरकारों के अलावा स्थानीय निकायों की भी आमदनी आनेवाले वर्षों में बढ़ेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी