1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विवाद के बावजूद खेल सकते हैं रियाज

११ सितम्बर २०१०

मैच फिक्सिंग कांड में फंसने के बाद भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज बचे हुए वनडे मैचों में खेल सकते हैं. कोच वकार यूनुस का कहना है कि रियाज पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस उनसे 14 को पूछताछ करेगी.

https://p.dw.com/p/P9uj
तस्वीर: AP

अपने जमाने के महान गेंदबाज वकार यूनुस का कहना है, "वह हमारी टीम में शामिल है. टीम के सभी 15 खिलाड़ी उपलब्ध हैं."

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान सलमान बट और दो तेज गेंदबाजों मोहम्मद आमेर और मोहम्मद यूसुफ से लंदन पुलिस मैच फिक्सिंग के सिलसिले में पूछताछ कर रही है. उन पर पैसे लेकर जान बूझ कर नो बॉल फेंकने के आरोप हैं. हाल ही में पता चला कि चौथे खिलाड़ी वहाब रियाज से भी पुलिस पूछताछ करेगी. अपने सिर्फ दूसरे टेस्ट मैच में खेल रहे रियाज ने दो वाइड और आठ नो बॉल फेंकी थी.

BdT Pakistan Cricket Younis Khan
तस्वीर: AP

बट, आमेर और आसिफ को आईसीसी ने निलंबित कर दिया है, जबकि रियाज का नाम आने के बाद भी अभी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इंग्लैंड पहले ही कह चुका है कि उसकी टीम को खुशी नहीं होगी अगर आरोपी तीनों खिलाड़ी वनडे सीरीज में खेलेंगे. पहले वनडे में रियाज को नहीं शामिल किया गया लेकिन पाकिस्तान टीम का कहना है कि इसका आरोपों से कुछ लेना देना नहीं. पहला वनडे पाकिस्तान 24 रन से हार चुका है.

इंग्लैंड में खिलाफ चार टेस्ट मैच, दो ट्वेन्टी 20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल रहा पाकिस्तान सिर्फ एक टेस्ट जीता है. अब तक खेले गए बाकी के सारे मैच वह बुरी तरह हार गया है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें