1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'विवाद के लिए बीसीसीआई ज़िम्मेदार'

२१ अप्रैल २०१०

आईपीएल विवाद में बीसीसीआई की भी जबरदस्त किरकिरी. पूर्व अध्यक्ष एसी मुथैय्या ने बोर्ड को आईपीएल विवाद के लिए ज़िम्मेदार ठहराया. मुथैय्या के मुताबिक बोर्ड ने जानबूझर कुछ लोगों की ख़ातिर कई बातों को नज़र अंदाज़ किया.

https://p.dw.com/p/N1Xh
तस्वीर: AP

चेन्नई में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एसी मुथैय्या ने दावा किया कि उन्होंने बोर्ड को आईपीएल व्यापार के बारे में आगाह किया था. मंगलवार को मुथैय्या ने कहा कि, मैंने बोर्ड को बताया था कि अंदर के कुछ लोगों का आईपीएल में व्यावसायिक हित है. पूर्व अध्यक्ष के मुताबिक तब उनकी बात नहीं सुनी गई.

मुथैय्या ने कहा, ''मुझे लगता है कि बीसीसीआई के कई सदस्य अपनी ज़िम्मेदारी मानने में नाकाम रहे. उन्होंने नियम कायदों के ज़रिए कुछ ख़ास समूहों को मौक़ा दिया कि वह बोर्ड का शोषण करें.''

मुथैय्या ने खुलकर किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन माना जा रहा है कि उनकी निशाने पर ललित मोदी एंड कंपनी है. मुथैय्या का मानना है, ''एक या दो को निकालने से मौजूदा विवाद हल नहीं होगा. जिन लोगों के व्यावसायिक हित हैं, उन्हें तुरंत बोर्ड से अलग किया जाना चाहिए. बीसीसीआई को स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए.''

बीसीसीआई को चेतावनी देते हुए मुथैय्या ने कहा कि बोर्ड और उसकी राज्य इकाइयों के सभी सदस्यों को तुरंत आईपीएल की व्यावसायिक हिस्सेदारी छोड़ देनी चाहिए. मुथैय्या का कहना है कि इस मामले को अब वह सुप्रीम कोर्ट में भी लेकर जाएंगे.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य