1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विश्वकप फ़ुटबॉल: जर्मन टीम की घोषणा

२ जून २०१०

जर्मनी के राष्ट्रीय कोच योआखिम ल्योव ने दक्षिण अफ़्रीका मे होने जा रहे विश्वकप के लिए जर्मन टीम की घोषणा कर दी है. 23 में से सात खिलाडी बवेरिया म्युनिख क्लब के हैं.

https://p.dw.com/p/NfHz
कप्तान लाम और गोलकीपर नोएअरतस्वीर: AP/DW-Fotomontage

चोटिल मिषाएल बालाक के बाहर हो जाने के बाद म्युनिख के 26 वर्षीय फ़िलिप लाम को टीम का कप्तान चुना गया है. इसके अलावा शाल्के 04 की टीम में खेलने वाले 23 वर्षीय मानुएल नोएअर राष्ट्रीय टीम के एक नंबर गोलकीपर होंगे. स्ट्राइकर के रूप में लेवरकूज़ेन के स्तेफ़ान कीसलिंग, कोलोन के लुकास पोदोल्स्की, म्युनिख के मिरोस्लाव क्लोज़े, 20 साल के थोमास म्युलर और मारियो गोमेज़ व श्टुटगार्ट के काकाउ टीम में शामिल किए गए हैं.

मध्य मैदान का दारोमदार म्युनिख के दमखम भरे खिलाड़ी बास्तियान श्वाइनश्टाइगर पर होगा. इसके अलावा टीम में हैं ब्रेमेन के मेसुट ओयज़िल व मार्को मार्टिन, श्टुटगार्ट के सामी खेडिरा, हैमबर्ग के पियोत्र त्रोखोव्स्की और लेवरकूज़ेन के टोनी क्रोस.

डिफ़ेंस में कप्तान फिलिप लाम के अलावा बर्लिन के 31 वर्षीय आर्ने फ़्रीडरिष, ब्रेमेन के पेर मेर्टेसआकर, श्टुटगार्ट के सेरडार टास्की, म्युनिख के होल्गर बाडश्टुबर और हैम्बर्ग के तीन खिलाड़ी मार्सेल यानज़ेन, डेनिस आओगो व जेरोमे बोआटेंग हैं.

नोएअर के अलावा टीम के गोलकीपर के रूप में ब्रेमेन के टिम वीज़े और म्युनिख के योर्ग बुट होंगे. 36 साल के बुट टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं, जबकि 20 साल के थोमास म्युलर सबसे कम उम्र के खिलाड़ी. टीम के कोच हैं योआखिम ल्योव.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ओ सिंह