1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विश्व के प्रभावशाली लोगों में मनमोहन, सचिन

१ मई २०१०

अमेरिका के टाइम मैगज़ीन ने गुरुवार को दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की एक सूची प्रकाशित की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के अलावा बिल क्लिंटन, भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सचिन तेंदुलकर भी सूची में शामिल.

https://p.dw.com/p/NASE
तस्वीर: AP

टाइम मैगज़ीन की सूची में यह नहीं कहा गया है कि इन लोगों में से कौन सबसे प्रभावशाली है. लेकिन ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा का नाम सबसे आगे है. इनके साथ अमेरिकी रिपब्लिकन राजनीतिज्ञ सैरा पेलिन, फ़लीस्तीनी प्रधानमंत्री सलाम फ़ैयाद, जापानी प्रधानमंत्री यूकियो हातोयामा, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख़ ख़लीफा बिन सैय्यद भी शामिल हैं.

गूगल को टक्कर देने वाले चीन के इंटरनेट सर्च इंजिन बायदू के संस्थापक रॉबिन ली भी प्रभावशाली व्यक्तियों में गिने जा रहे हैं. भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी सूची में जगह मिली है.

Manmohan Singh und Hu Jintao
तस्वीर: UNI

टाइम के 'हीरोज़' श्रेणी में सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. उनके साथ हॉलीवुड अभिनेता बेन स्टिलर, आईवरी कोस्ट के प़ुटबॉल खिलाड़ी दिदियेर द्रोग्बा, म्यांमार के सरकार विरोधी कार्यकर्ता नाय फोन लात, ईरानी विपक्षी नेता मीर हुसैन मुसवी और अफग़ानी राजनीतिज्ञ मालालाई जोया का भी नाम लिया गया है.

कलाकारों के लिए अलग सूची में पॉप स्टार लेडी गागा ने अपनी जगह तो बना ली है, लेकिन उनके साथ बेहतरीन निर्देशक के लिए ऑस्कर जीतने वाली महिला कैथरीन बिगलो को भी सूची में शामिल किया गया है. अभिनेता एश्टन कचर, टॉक शो मेज़बान ओप्रा विन्फ्री, ब्रिटेन के हास्य कलाकार रिक गेर्वाल्स, डिज़ाइनर मार्क जेकब्स और अमेरिकन आइडल में जज साइमन कोवेल भी प्रभावशाली कलाकारों में गिने जा रहे हैं.

बुद्धिजीवियों के लिए ख़ास सूची में भारत के शिक्षा शास्त्री संजीत 'बंकर' रॉय का नाम लिया गया है. रॉय राजस्थान में बेयरफुट कॉलेज चलाते हैं जहां समय से पहले स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को शिक्षा दी जाती है और उन्हें डॉक्टर, इंजीनियर या अपने चुनिंदा करियर के लिए प्रशिक्षण पाने में मदद दी जाती है. रॉय के अलावा एपल कंप्यूटर्स के प्रमुख स्टीब जॉब्स, सिंगापुर के ली कुआन यू और इलैक्ट्रिक गाड़ियों के पायनियर एलन मस्क का नाम भी शामिल है.

हर साल टाइम मैगज़ीन विश्व में अलग अलग क्षेत्रों में सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची प्रकाशित करती है.

रिपोर्टः डीपीए/एम गोपालकृष्णन

संपादनः महेश झा