1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विश्व चैंपियन इटली हार कर बाहर

२५ जून २०१०

फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल में मौजूदा चैंपियन इटली पहले दौर से ही बाहर हो गया है. ग्रुप के आखिरी मैच में स्लोवाकिया ने उसे 3-2 से हरा कर बाहर कर दिया. स्लोवाकिया और पराग्वे इस ग्रुप से अगले दौर में पहुंच गए हैं.

https://p.dw.com/p/O2VL
तस्वीर: AP

मामूली समझी जा रही यूरोप की स्लोवाकिया की टीम के खिलाफ इटली के धुरंधर नहीं चल पाए और पहले हाफ में कई कोशिशों के बाद भी वे गोल नहीं कर पाए. इस बीच 25वें मिनट में स्लोवाकिया के विटेक ने गेंद जाल में सरका कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

पूरा इटली इस सनसनीखेज गोल से हैरान रह गया. हाफ टाइम तक स्लोवाकिया इस बढ़त को बनाए रखने में सफल रहा. दूसरे हाफ में भी इटली के स्ट्राइकरों की कोशिश बेकार रही.

Italien Slowakei WM Fußball Weltmeisterschaft Flash-Galerie
तस्वीर: AP

इस बीच स्लोवाकिया ने हमले तेज कर दिए और दूसरा गोल ठोंक दिया. दो गोल से पिछड़ने के बाद इटली के लिए मैच में वापसी मुश्किल हो गई. खेल खत्म होने से नौ मिनट पहले अंटोनियो डी नटाले ने एक गोल करके थोड़ी बहुत उम्मीद बंधाई. लेकिन यह उम्मीद थोड़ी बहुत ही साबित हुई क्योंकि स्लोवाकिया के कामिल कोपेनेक ने ऐन मौके पर एक और गोल करके अपनी टीम को 3-1 से बढ़त दिला दी.

इटली ने आखिरी चंद मिनटों में एक और गोल किया लेकिन अपनी हार नहीं टाल पाए. चैंपियन इटली 2-3 से हार कर वर्ल्ड कप 2010 से बाहर हो गया. पिछले साल फाइनल तक पहुंचने वाली दूसरी टीम फ्रांस पहले ही बाहर हो चुकी है.

ग्रुप एफ में इटली एक जीत भी हासिल नहीं कर पाया. शुरू के दो मुकाबले किसी तरह ड्रॉ करने वाले इटली के पास कुल जमा दो अंक रह गए और वह ग्रुप में सबसे नीचे रहा. इस ग्रुप से पराग्वे पांच अंक और स्लोवाकिया चार अंक के साथ दूसरे दौर में पहुंच गया, जबकि न्यूजीलैंड के पास तीन अंक रहे और वह दूसरे दौर में नहीं जा पाया. न्यूजीलैंड ने कोई मैच नहीं गंवाया लेकिन वह कोई मैच जीत भी नहीं पाया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः प्रिया एसेलबॉर्न