1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: आकाश में अद्भुत नजारा

६ मई २०१६

9 मई 2016 को आकाश में एक दुर्लभ नजारा दिखेगा. सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरेगा बुध ग्रह. नासा ने इससे जुड़ा वीडियो रिलीज किया.

https://p.dw.com/p/1Iizp
तस्वीर: Reuters/Jon Olav Nesvold/NTB scanpix TPX

100 साल में 13 बार होने वाली यह घटना अगले सोमवार को होगी. इस दौरान हमारे सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह बुध, सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरेगा. सूर्य के सामने से गुजरते हुए बुध एक काले गोल धब्बे की तरह दिखाई पड़ेगा.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक बुध का यह सफर यूनिवर्सल टाइम (यूटी) के मुताबिक 11:12 मिनट पर शुरू होगा. उस वक्त भारत में शाम के चार बजकर 52 मिनट हो रहे होंगे. सूर्यास्त के समय के मुताबिक भारत में यह नजारा डेढ़ घंटे से ढाई घंटे तक देखा जा सकेगा.

वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि लोग इसे नंगी आंखों से ना देखें. काला चश्मा या फिल्म का सहारा लेना बेहतर होगा. अगर आप यह नजारा देखने से चूक गए तो आपको नंवबर 2019 तक इंतजार करना पड़ेगा. भारत में तो अगली बार यह नजारा 13 नवंबर 2032 को ही दिखेगा.