1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: कपड़ों को झट से सुखा देती है कड़ाके की सर्दी

ओंकार सिंह जनौटी
२७ जनवरी २०१७

बाहर खूब बर्फ गिरी हो और तापमान माइनस में हो तो आप कपड़े कैसे सुखाएंगे? इस सवाल का उत्तर जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

https://p.dw.com/p/2WV9v
BdT Schnee im Allgäu
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Kästle

रूस के साइबेरिया में सर्दियों में तापमान हमेशा माइनस 15 डिग्री के नीचे रहता है. इस दौरान वहां खूब बर्फ भी रहती हैं. घरों के अंदर भले ही हीटिंग का इंतजाम हो, लेकिन कपड़े हीटिंग की मदद से नहीं सुखाए जाते. धुले हुए कपड़ों को वहां बाहर कड़ाके की सर्दी में टांग दिया जाता है. बाहर भले ही धूप हो, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि उसकी गर्मी से कपड़े सूखेंगे. असल में वहां धूप में बिल्कुल गर्मी नहीं होती. यही वजह है कि तापमान लगातार माइनस में बना रहता है और बर्फ भी जस की तस रहती है.


तो फिर कपड़े सूखते कैसे हैं? इसका जबाव है कड़ाके की सर्दी से. हाड़ कंपाने वाली सर्दी के दौरान बाहर हवा का दबाव बदल जाता है और नमी ना के बराबर होती है. इसके चलते विज्ञान का एक जबरदस्त सिद्धांत हरकत में आ जाता है. यह सिद्धांत है सब्लिमेशन का. सब्लिमेशन एक ऐसा परिवर्तन है जिसमें ठोस पदार्थ बिना द्रव में बदले सीधे गैस में परिवर्तित हो जाता है. इसी सिद्धांत के चलते सर्बिया जैसे इलाकों में गीले कपड़ों में मौजूद पानी तुरंत बर्फ में बदल है और कुछी देर में कपड़े कड़कड़ा जाते हैं. और फिर धीरे धीरे इनकी बर्फ सीधे वाष्प में बदल जाती है.

इसके बाद जैसे ही ये कपड़े रूम टेम्प्रेचर पर आते हैं, वैसे ही उन्हें पहना जा सकता है.

(गैलरी: कितनी बार पहने कौन सा कपड़ा)