1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वायरल वीडियो: दो मिनट की मिस यूनीवर्स

ईशा भाटिया२१ दिसम्बर २०१५

मिस यूनीवर्स का ताज पहनना किसी भी मॉडल का सबसे बड़ा सपना होता है. देखिए कैसे मिस कोलंबिया का यह सपना पूरा हुआ और फिर चकनाचूर हो गया.

https://p.dw.com/p/1HR37
Miss Universe in Las Vegas
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/J. Locher

मिस यूनीवर्स समारोह को होस्ट कर रहे स्टीव हार्वे ने जल्दबाजी में गलत नतीजे की घोषणा कर दी. उनसे गलती हुई है, इसका एहसास उन्हें फौरन नहीं हुआ. जब तक क्रू उन्हें उनकी गलती के बारे में बता सकता, तब तक दो मिनट से ज्यादा बीत चुके थे और इतने वक्त में मिस कोलंबिया को ताज पहना दिया गया था.

वीडियो में देखिए कि कैसे स्टीव हार्वे दोबारा घोषणा करते हैं, इस बार थोड़ा हकलाते हुए. वे आ कर कहते हैं कि उनसे एक गलती हुई है. क्योंकि वे कॉमेडियन हैं, इसलिए उनकी बात पर फौरन विशवास नहीं होता. शायद यही वजह है कि मिस कोलंबिया भी इस पर हंस देती हैं. लेकिन फिर स्टीव समझाते हैं कि कैसे उन्होंने कार्ड से गलत नाम पढ़ लिया और वे इस भूल की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं.

विजेता मिस फिलीपींस को पूरी बात हजम करने में वक्त लगा. हक्की बक्की मिस फिलीपींस स्टेज पर दोबारा आ तो गयीं लेकिन जब उनसे वॉक के लिए कहा गया, तब भी वे हैरान परेशान सी अपनी जगह पर ही बनी रहीं.

इस वाकये के बाद सोशल मीडिया पर स्टीव हार्वे की खूब आलोचना हुई. उन्होंने ट्वीट कर के माफी भी मांगी. लेकिन ना तो कोलंबिया ठीक से लिख पाए और ना ही फिलीपींस. एक बार फिर मजाक बनने पर उन्होंने अपनी गलती सुधारी.

हालांकि कई लोग उनके समर्थन में भी आए हैं. कुछ ने लिखा है कि स्टीव भी इंसान ही हैं और इंसानों से गलती होती है, उनकी आलोचना करने की जगह, उनकी तारीफ करनी चाहिए कि वे अपनी गलती को स्वीकार रहे हैं.

वहीं कुछ लोग मजाक उड़ाते हुए यह कह रहे हैं कि स्टीव हार्वे को ऑस्कर भी होस्ट करना चाहिए क्योंकि फिर शायद कुछ मिनटों के लिए ही सही, लेकिन लियोनार्डो डी कैप्रियो अवॉर्ड जीत सकेंगे.

इसके अलावा उस कार्ड पर भी चर्चा चल रही है, जिस पर नतीजा छपा हुआ था. स्टेज पर अपनी गलती सुधारने के बाद स्टीव हार्वे ने कैमरे की ओर कार्ड दिखाया और कहा, इस पर यही लिखा है.

लोग लिख रहे हैं कि आयोजकों को बेहतर कार्ड बनाना चाहिए, जिसे पढ़ना आसान हो. साथ ही कार्ड पर "एलिमिनेशन" के गलत स्पेलिंग भी खूब चर्चा में हैं.