1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: क्या कहता है ये 'डांसिंग बरिस्ता'

२७ जनवरी २०१६

कनाडा के एक किशोर के डांस वाले अंदाज में कॉफी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया साइटों पर खूब शेयर किया जा रहा है. देखिए क्या खास बात है इस वीडियो में...

https://p.dw.com/p/1Hkbj
तस्वीर: Fotolia/J. Stutz

टोरंटो में एक कॉफी हाउस स्टारबक्स में जाने वाले कस्टमर को फर्क नहीं पड़ता कि कॉफी किसने बनाई है. यहां के हर बरिस्ता की तरह यह किशोर सैम भी बहुत अच्छी कॉफी बनाता है. खास बात ये है कि सैम डांस करते करते कॉफी बनाता है. ये वीडियो इसी दिलचस्प अंदाज को कैद करने की कोशिश है.

डांस के दौरान सैम के लटके झटके सामान्य नहीं हैं. कॉफी बनाने वाला यह युवा ऑटिज्म का शिकार है. दिन में कई बार उसके शरीर में अनियंत्रित सी हरकतें होने लगती हैं. यूट्यूब पर इसे डाला है ऑटिज्म के बारे में जागरुकता फैलाने का काम करने वाली कार्ली फ्लाइशमन ने. सैम के हवाले से उन्होंने लिखा है, "सैम को लगता था कि शरीर की हरकतों के कारण वो कभी ऐसा कुछ काम नहीं कर पाएगा...लेकिन स्टारबक्स में सैम से काम लेने वाले मैनेजर ने उसकी क्षमता पर भरोसा जताया और अपनी अनियंत्रित सी शारीरिक हरकत को डांस का रूप देने के लिए प्रेरित भी किया."

ऑटिज्म से प्रभावित लोगों को किसी भी नौकरी के लिए अयोग्य मानने वाले बहुत से लोग हैं. ज्यादातर ऑटिस्टिक लोग आज भी बेरोजगार हैं क्योंकि उनसे काम लेने वालों में थोड़ी सी सृजनात्मकता और संयम की बहुत कमी है. ऑटिज्म उस स्थिति को कहते हैं जब किसी बच्चे के दिमागी विकास के दौरान थोड़ी कमी रह जाने से उसे दूसरों से बातचीत करने या दूसरी सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेने में व्यावहारिक समस्याएं आती हैं. इस स्थिति को ठीक से नहीं समझने और इन्हें मानसिक रोग से ग्रस्त या अक्षम मान लिए जाने के कारण समाज में भेदभाव का सामना करना पड़ता है.

आरआर/ओएसजे