1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुलमर्ग में दिखा दुर्लभ हिम तेंदुआ

ओएसजे/एमजे१९ फ़रवरी २०१६

स्कीईंग करने भारत आए एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को हिमालय में दुर्लभ हिम तेंदुआ दिखा. उनके कैमरे में कैद इस शर्मीले जीव को अब दुनिया भर में देखा जा रहा है.

https://p.dw.com/p/1HxO9
तस्वीर: CC 2.0/ Land Rover Our Planet

कश्मीर के गुलमर्ग इलाके में ओवेन लैंसबरी और डैव मैर्शी के साथ स्कीईंग कर रहे थे. ओवेन, गाइड डैव के पीछे थे और उनके हेल्मेट पर कैमरा लगा था. ढलान पर नीचे फिसलते हुए ओवेन को अचानक भारी बर्फ के बीच एक सुनहरा जीव दिखा. थोड़ी देर बाद वो जीव हिलने लगा. तब ओवेन और डैव को पता चला कि यह तो दुर्लभ हिम तेंदुआ है.

ओवेन के कैमरे से हिम तेंदुए को कैद कर लिया. बेहद शर्मीले हिम तेंदुए ने स्कीईंग करते इंसानों को देख पहले ऊपर भागने को कोशिश की लेकिन बर्फ ज्यादा होने के कारण वो ऐसा नहीं कर सका. इसके बाद शर्मीला हिम तेंदुआ तेजी से नीचे की ओर भाग गया.
फेसबुक पर यह वीडियो पोस्ट करने के बाद ओवन ने लिखा, "मैंने गुलमर्ग में स्कीईंग के दौरान कई तेंदुए देखे हैं, लेकिन हिम तेंदुआ कभी नहीं देखा था."
मैर्सी के मुताबिक उन्होंने पहले हिम तेंदुए को देखा और ओवेन को आवाज लगाकर रुकने को कहा. हिम तेंदुआ उन्हें देखकर बर्फ में छुपने की कोशिश कर रहा था.

हिम तेंदुए लुप्त होने के कगार पर हैं. इनके बारे में वैज्ञानिकों को अब भी बहुत ही कम जानकारी है. बीते दशकों में फर के चलते इनका अंधाधुंध शिकार हुआ. हिम तेंदुआ भारत, नेपाल, चीन, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, रूस और मंगोलिया समेत सिर्फ 12 देशों में पाया जाता है.