1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: चीन में बुल्डोजर युद्ध

ओएसजे/एमजे२१ अप्रैल २०१६

चीन में बेरोजगारी के चक्कर में बुल्डोजर चालक विशाल मशीनों समेत एक दूसरे से भिड़ गए. सरेआम हुए इस झगड़े का वीडियो सामने आया.

https://p.dw.com/p/1IZRg
Malaysia Bauxit Abbau Mine Tagebau
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Vatsyayana

चीन के हूबै प्रांत के शिंगटांग शहर में दिन दहाड़े, सड़क के बीचों बीच दो बुल्डोजर चालक एक दूसरे से भिड़े. वे एक दूसरे के बुल्डोजर को पलटाने की कोशिश करते रहे. पूरी ताकत से टकरा रही मशीनों को देखकर आस पास के लोग भी सहम गए. छोटी गाड़ियों वाले लोग किसी तरह वहां से निकले.

एक बुल्डोजर के पलटते ही कुछ और बुल्डोजर चालक मशीनों समेत विवाद में कूद पड़े. इसके बाद तो ऐसा लगा जैसे फिल्म की शूटिंग हो रही हो. सड़क ऐसी लगने लगी जैसे कोई बड़ा हादसा हुआ हो. पूरा माजरा देखिये इस वीडियो में.

जब पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर विवाद शांत हुआ. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. असल में शिंगटांग शहर में बुल्डोजरों की संख्या बहुत ज्यादा है जबकि काम बहुत कम हो चुका है. कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते दाम बहुत नीचे गिर चुके हैं. और जो काम बचा है उसे पाने के लिए खूब जूते घिसने पड़ते हैं.