1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: जम चुकी नदी से हिरण को बचाया

१३ जनवरी २०१७

ठंडे इलाकों में रहने वाले जंगली जानवर बर्फ के आदी होते हैं. लेकिन नदी या तालाब जम जाए तो वे भी लाचार हो जाते हैं.

https://p.dw.com/p/2VlSa
Deutschland Winter Wanderer am Königssee
तस्वीर: picture alliance/dpa/S. Hoppe

अमेरिका के कनेक्टिकट राज्य में भारी हिमपात के बाद कड़ाके की सर्दी पड़ी. तापमान इतना गिर गया कि फॉर्मिंग्टन नदी भी जम गई. जमी हुई नदी एक हिरण पर खूब भारी पड़ी. फिसलन के कारण वह फंस गया. काफी कोशिश करने के बाद वह थक कर निढाल सा हो गया.

 

वहां से गुजरते कुछ लोगों की नजर छटपटाते हिरण पर पड़ी. उन्होंने कंबल और रस्सियों के सहारे जमी हुई नदी से हिरण को सकुशल बाहर निकाला. अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

असल में इस वक्त हिमपात के चलते रूस, अमेरिका और यूरोप के बड़े हिस्से में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इंसानों के साथ इसकी मार जानवरों पर भी पड़ रही है. कई जगहों पर नदियां जम चुकी हैं. अलग अलग रिपोर्टों के मुताबिक यूरोप में ही अब तक सैकड़ों जानवर मारे जा चुके हैं.