1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: दावानल बुझाने वाले वॉटर बॉम्बर

२ मई २०१६

जंगल के धधकते हिस्से में 10,000 लीटर पानी की बौछार, विकसित देशों में जंगल की आग ऐसे बुझाई जाती है.

https://p.dw.com/p/1IgLi
तस्वीर: Getty Images/AFP/F. Leong

विकसित देशों में जंगल की आग बुझाने के लिए वॉटर बॉम्बर कहे जाने वाले विमानों का इस्तेमाल किया जाता है. ये विमान खास तौर पर बनाए जाते हैं. नदी या झील पर फिसलते हुए विमान अपनी टंकी में पानी भरता है. कुछ ही सेंकडों के भीतर क्षमता के मुताबिक पानी भर लिया जाता है और फिर विमान आग बुझाने निकल पड़ता है.

आग के ऊपर उड़ते हुए विमान के शक्तिशाली हाइड्रॉलिक पम्प पानी की बौछार करते हैं. इससे उस जगह पर तुरंत आग बुझती है. साथ ही जमीन या घर इतने गीले हो जाते हैं कि आग के दोबारा भड़कने के खतरा करीब करीब खत्म हो जाता है.

असरदार तो है लेकिन यह बहुत खर्चीला भी है. वॉटर बॉम्बर कहे जाने वाले हवाई जहाजों को दिन में कई बार ऐसे चक्कर लगाने पड़ते हैं. वैसे बढ़ती गर्मी और आगजनी की घटनाओं के बीच भारत जैसे देशों को वॉटर बॉम्बरों की जरूरत है. जहां गाड़ी या ट्रेन न पहुंचे वहां भी इनकी मदद से आग बुझाई जा सकती है. पहाड़ों में लगी आग को बुझाने में यह खासे कारगर साबित होंगे. पहाड़ की चोटियों में दो या तीन बार पानी गिराने के बाद पानी ढलान के चलते नीचे आएगा और जमीन को गीला कर देगा.