1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: नन्हे हाथी ने इंसान को डूबने से बचाया

१७ अक्टूबर २०१६

इंसान खुद इंसान का दोस्त न हो, लेकिन कभी कभी ऐसी मिसालें दिख जाती हैं कि जानवरों में भी इंसानियत होती है. थाइलैंड के सेव एलिफेंट फाउंडेशन का ये वीडियो यही दिखाता है.

https://p.dw.com/p/2RIor
08.02.2016 DW Global Elefant
तस्वीर: DW

थाइलैंड के हाथी संरक्षण संस्था के कर्मचारियों ने ये वीडियो बनाया है जो इंसान और जानवरों के बीच सच्चे प्यार को दिखाता है. यूट्यूब पर तस्वीर अपलोड करने वाले एलिफेट न्यूज के अनुसार वॉलन्टियर डेरिक थॉमसन एक तेज नदी में बहे जा रहे थे कि हाथियों के एक झुंड में से छोटे हाथी ने पानी में घुसकर उन्हें बचाने की कोशिश की. युवा हाथी ने उनके द्वारा मचाये गए शोर को मदद की गुहार समझा और झट से उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा.

वीडियो से साफ पता चलता है कि थॉमसन किसी खतरे में नहीं थे और शायद उन्हें भी पास आते हाथी को देखकर डर लग रहा था और वे नदी की दूसरी ओर तैर गए. लेकिन युवा हाथी खाम ला उनके पास पहुंचा और उनके साथ गया ताकि जरूरत पड़ने पर वह थॉमसन की मदद कर सके. एलिफेंट न्यूज का कहना है कि यह तस्वीर थॉमसन और खाम ला की दोस्ती को दिखाता है. यदि इंसान जानवरों के साथ सही बर्ताव करे तो जानवर उसे हमेशा ही वापस लौटाते हैं.