1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बच्ची से 65 साल के वृद्ध की शादी

४ मार्च २०१६

अगर आप किसी बूढ़े इंसान को किसी छोटी बच्ची से शादी करता देखें, तो क्या करेंगे? वीडियो में देखिए क्या हुआ जब न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर 65 साल का बूढ़ा व्यक्ति अपनी 12 साल की दुल्हन को ले कर पहुंचा.

https://p.dw.com/p/1I7G6
Symbolbild Hochzeit Hochzeitskleid
तस्वीर: photographmd/Fotolia

बाल विवाह सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, दुनिया भर के लिए एक परेशानी का मुद्दा है. हर साल पूरी दुनिया में 1.3 करोड़ नाबालिग लड़कियों की शादी करा दी जाती है. यह सोशल एक्सपेरिमेंट इसी की ओर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश है. न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर पर जब 65 साल का एक व्यक्ति 12 साल की बच्ची को दुल्हन के लिबास में ले गया, तो लोग हैरत से उसे देखने लगे. एक नवविवाहित जोड़े की तरह ये दोनों अपनी तस्वीरें खिंचवा रहे थे.

बच्ची सहमी हुई सी दिख रही थी. कुछ देर तक आसपास के लोगों ने देखा, समझना चाहा कि हो क्या रहा है. धीरे धीरे एक एक कर कई लोग सामने आए, बच्ची का हाथ पकड़ा और आराम से उस बूढ़े व्यक्ति से कहा कि लड़की को नहीं छोड़ोगे, तो हम पुलिस को बुला लेंगे. लेकिन यह व्यक्ति यही कहता रहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं क्योंकि वह लड़की के माता पिता की मर्जी से उसके साथ शादी कर रहा है.

अमेरिका के अलग अलग प्रांत में शादी को ले कर अलग अलग कानून हैं. मैसाचुसेट्स में लड़की महज 12 साल में और लड़का 14 साल में शादी कर सकता है. इसी तरह टेक्सास में लड़कियों के लिए शादी की उम्र 14 है और लड़कों के लिए 18. ऐसे में कम उम्र की लड़कियों के साथ बहुत अधिक उम्र के मर्दों की शादी अमेरिका में भी बहुत असामान्य नहीं है.