1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: बोल उठा दरवाजा

समरा फातिमा (यूट्यूब)२ दिसम्बर २०१५

अभी दरवाजा खटखटाया ही था कि गरजदार आवाज ने दरवाजे से चिल्लाना शुरू कर दिया. देखिए यह मजेदार वीडियो.

https://p.dw.com/p/1HFnJ
तस्वीर: Fotolia/Vints

आधुनिक जीवनशैली में दरवाजों पर कुंडी या डोर नॉकर की जगह डोर बेल ने लेली है. समय के साथ हमारी जीवनशैली किस तरह बदली है, इस बदलाव को दिखाते हुए बिजली और गैस की कंपनी एनर्जी ऑनलाइन ने यह विज्ञापन जारी किया. विज्ञापन में दिखाई दे रहा यह दरवाजा सेल्स एजेंटों के आने पर कुछ अजब ढंग से ही बर्ताव करता है.

वीडियो देखने पर पता चलता है कि असल में दरवाजे पर खटखटाने के लिए पुराने जमाने में चलने वाले कुंडे के पीछे एक आदमी खड़ा है. बिजली और गैस की कंपनी के इस विज्ञापन में अंत में लिख कर आता है, 'दरवाजे पर खटखटाना 100 साल पुराना है. इसलिए हमने इस चलन को छोड़ दिया.' अपने आपको आधुनिक समय की कंपनी के रूप में दिखाने की कोशिश कर रही इस कंपनी का संदेश है कि जबरदस्त डील्स अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं, ऐसे में सेल्स कर्मचारियों का क्या काम.