1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: भारतीय पर्यटक की मजेदार कमेंट्री

२६ फ़रवरी २०१६

आखिर क्यों भारतीयों को उत्साही पर्यटकों के तौर पर देखा जाता है, यह वीडियो स्पष्ट कर देता है.

https://p.dw.com/p/1I2g4
USA Kältewelle 08.01.2014 Niagara
तस्वीर: Reuters

एक हफ्ते के भीतर ही यह वीडियो 30,000 से ज्यादा बार शेयर हुआ. वीडियो की खासियत है इसमें की गई कमेंट्री जो एक बार फिर साबित कर देती है कि कमेंट्री का कीड़ा लगभग हर हिंदुस्तानी में बसा हुआ है. जिस अंदाज में इस भारतीय सैलानी ने नियाग्रा फॉल्स के सौंदर्य, वहां के माहौल और विशेष आनंद उठाने के लिए जहाज की सैर का वर्णन किया है वह उनके अथाह उत्साह के स्तर को दिखाता है.

वीडियो बनाने वाला व्यक्ति यह भी बताता है कि किस तरह उसकी पत्नी खाने पीने और शॉपिंग की जिद कर रही थीं, लेकिन उनसे वह जगह छोड़ी ही नहीं गई. उन्होंने पत्नी से कहा कि वे चली जाएं और खुद वहीं रुक गए. वीडियो के अंत में वह सभी दर्शकों से कहते हैं कि उन्हें भी कम से कम एक बार नियाग्रा फॉल्स देखने जरूर जाना चाहिए. उन्होंने यकीन दिलाकर कहा कि लोग उसे नजरंदाज नहीं कर पाएंगे. नियाग्रा जलप्रताप संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित दुनिया का सबसे मशहूर जलप्रताप है. यह कनाडा के ओन्टारियो और अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नियाग्रा नदी में बना है.

एसएफ/आईबी