1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: मौत का पूल

८ जुलाई २०१६

हवाई के कुआई तट पर एक खास जगह है. वहां ज्वालामुखीय लावे से बनी चट्टानें हैं. वो समंदर को एक कुंड की तरह घेरे रखती हैं. इसे मौत का पूल भी कहा जाता है.

https://p.dw.com/p/1JLg2
तस्वीर: fotolia/Sokolov

तीन तरफ से चट्टानों से घिरे इस पूल को क्वींस बाथ भी कहा जाता है. पहली नजर में यह प्राकृतिक पूल बड़ा शांत लगता है लेकिन बीच बीच में यहां बेहद ताकतवर लहरें आती हैं. वे चट्टानों को पार करती हुई पूल को पूरी तरह भर देती. इस दौरान पानी का स्तर लगातार घटता बढ़ता रहता है. लहरों का करंट इतना तेज होता है कि कुंड से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है.

वापस लौटती लहरें तैराकों को अपने साथ समंदर में खींचने की कोशिश भी करती हैं. ऐसा ही कुछ तीन युवाओं के साथ हुआ. कुछ मिनटों के मजे के बाद वो कुंड और उसकी ताकतवर लहरों में फंस गए. दो किसी तरह बाहर निकल आए. तीसरे के साथ क्या हुआ, वीडियो में इसका पता नहीं चला.

हवाई के कुआई तट के इस पूल के पास चेतावनी वाले बोर्ड भी लगे हैं, लेकिन इसके बावजूद हर साल यहां कई लोग जान गंवाते हैं. कई देशों में यह कहावत अलग अलग भाषाओं में कही जाती है कि अंजानी जगह में बहुत सोच समझकर तैराना चाहिए.

ओएसजे/एमजे