1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: विदेश जाने वाले भारतीय छात्र का बैग

१४ अक्टूबर २०१५

जब भी कोई भारतीय छात्र उच्च शिक्षा के लिए किसी और देश जाता है तो अपने सूटकेस में देश की कुछ खास चीजें ले जाना नहीं भूलता. आइए देखें इस बैग में क्या क्या मिला.

https://p.dw.com/p/1GnnL
तस्वीर: Rostock denkt 365°

भारत के कई माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका या यूरोप जैसे देश जाएं और खूब सफल हों. हर साल 4 लाख से भी अधिक भारतीय छात्र अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और जर्मनी जैसे देशों में जाते हैं. कहा जाता है, "भारतीय को भारत से बाहर तो निकाला जा सकता है लेकिन भारत को भारतीय के मन से नहीं." इसलिए भी कई बार भारतीय छात्र विदेश जाते समय अपने साथ कुछ ऐसी चीजें साथ ले जाते हैं जो औरों को काफी अजीब लग सकती है. वीडियो देखिए...

16 जून को वीडियो शेयरिंग साइट पर अपलोड करने के करीब दो महीने से भी कम समय में ऑनलाइन और मोबाइल ट्रैवल सर्च इंजिन इक्सिगो के इस वीडियो को फेसबुक पर भी 50,000 से अधिक बार शेयर किया जा चुका है. इसके अलावा बहुत सारे लोगों ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए ऐसी और कई चीजों का नाम गिनाया है जो इस वीडियो में नहीं दिखाई गई हैं. जैसे परिजनों की फोटो, अगरबत्ती, कंघी, चाय और सरसों का तेल. क्या ऐसी और कोई चीज है जो आप भी अपने साथ ले जाना चाहेंगे.

ऋतिका राय (यूट्यूब)