1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: स्टील काटने वाले दांत

५ मई २०१७

दक्षिण अमेरिका में पायी जाने वाली पिरान्हा मछली पल भर में अपने शिकार को उधेड़ देती है. उसके तेज दांत स्टील के तार को भी पलक झपकते काट सकते हैं.

https://p.dw.com/p/2cRZU
Piranha in der Rhone
तस्वीर: picture-alliance/dpa

दुनिया में सबसे तेज दांत और खूंखार इरादों की जब भी बात होती है तो छोटी सी पिरान्हा मछली का जिक्र जरूरत आता है. मीठे पानी की इस मछली के दांत और जबड़े पल भर में मांस को उधेड़ देते हैं.

जलीय जीवों के एक्सपर्ट माने जाने वाले जिमी वेड ने अमेजन नदी में एक पिरान्हा मछली पकड़ी. इस दौरान उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने वाले मटीरियल को मछली के सामने रखा. पिरान्हा ने एक झटके में उसे काट दिया. फिर वेड ने एक स्टील का पतला तार मछली के जबड़े में पहुंचाया, इस बार भी नतीजा वही निकला. कुछ ही सेकेंड से कम समय में पिरान्हा के तेज दांतों ने स्टील का तार काट दिया.

ब्राजील में हर साल पिरान्हा का शिकार कई लोग होते हैं. कई जगहों पर चेतावनी के बड़े बड़े बोर्ड भी लगाये गये हैं. मांसाहारी पिरान्हा मछली झुंड में शिकार करती हैं. सैकड़ों पिरान्हा मिनटों के भीतर पानी में मौजूद मांस को चट कर जाती हैं.

("मछली जल की रानी है...")

ओएसजे/आरपी