1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: हाई सिक्योरिटी कारों के ड्राइवरों की ट्रेनिंग

२४ फ़रवरी २०१७

भारतीय प्रधानमंत्री समेत कई देशों के सर्वोच्च नेता हाई सिक्योरिटी कारों में घूमते हैं. इन कारों के ड्राइवरों को खास ट्रेनिंग दी जाती है. देखिये बीएमडब्ल्यू की ऐसी ही ट्रेनिंग.

https://p.dw.com/p/2YAwb
Autosalon Shanghai 2015
तस्वीर: Getty Images/Johannes Eisele

राष्ट्र प्रमुखों की आधिकारिक गाड़ियां चलाने वाले ड्राइवरों को जबरदस्त ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है. राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री की कार के ड्राइवर को इमरजेंसी की स्थिति से अकेले निपटना भी सिखाया जाता है. काफिले में चलने वाली और कारों के ड्राइवरों को भी किसी औचक हमले की स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. इस वीडियो में ऐसी ट्रेनिंग के बारे में कुछ चीजें बताई गई हैं.

जर्मन कार कंपनी BMW भारत समेत कई देशों के शीर्ष नेताओं के लिए खास आर्म्ड कारें बनाती हैं. डिलिवरी से पहले इन कारों को बारीकी से टेस्ट किया जाता है. इन्हें चलाने वाले ड्राइवरों को भी कंपनी प्रशिक्षण देती है. इस दौरान चालकों को कार की क्षमताओं और उसके स्पेशल फीचरों की जानकारी दी जाती है.

(गाड़ी चलाते वक्त इन बातों का ख्याल रखें और महफूज रहें)