1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीनस विलियम्स और शारापोवा की छुट्टी

३१ मई २०१०

फ्रेंच ओपन टेनिस मुकाबले में वीनस विलियम्स और मारिया शारापोवा की चुनौती खत्म हो गई. लंबे वक्त बाद कोर्ट पर लौटी जस्टिन हेना ने शारापोवा को मात दे दी, जबकि वीनस पेट्रोवा से हार बैठीं.

https://p.dw.com/p/Ndh4
हार गईं वीनस विलियम्सतस्वीर: AP

बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन से मारिया शारापोवा इस बार भी पार नहीं पा सकीं. बारिश, तेज हवा और खराब रोशनी के बीच जस्टिन और शारापोवा भिड़ती रहीं. हेना ने पहला सेट 6-2 से जीता. दूसरे सेट में 23 साल की रूसी खिलाड़ी ने शानदार वापसी की और 6-3 से सेट जीत मुकाबला बराबरी पर ला दिया. आखिरी सेट में भी शारापोवा 2-0 से आगे चल रही थीं लेकिन तभी अपने करियर की तरह ही जस्टिन ने खेल में भी जबरदस्त वापसी दिखाई और स्कोर को पलट कर 6-3 कर दिया.

हार्डिन की जीत के साथ ही शारापोवा का फ्रेंच ओपन का सफर खत्म हो गया. मैच के बाद शारापोवा ने कहा, ''मैंने अच्छा टेनिस खेला. लेकिन वह जीत के लिए काफी नहीं था. जीत जरूरी होती है अच्छा या बुरा खेल कुछ भी नहीं होता.''

Flash-Galerie Russland Tennis
तस्वीर: AP

शारापोवा ने खराब मौसम को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ''बूंदाबांदी भी नहीं बल्कि तेज बारिश हो रही थी. रेत के कोर्ट पर हुई बारिश की वजह से बॉल भारी हो गई. इसकी वजह से चीजें आसान नहीं रहीं. अंधेरा छाया रहा. ऐसे में जरा सोचिए तेज हवाओं और एक प्रतिद्वंदी को और जोड़ दीजिए.'

वहीं संन्यास के बाद टेनिस कोर्ट में लौटी हार्डिन ने कहा, ''मेरे खेल में अभी पहले जैसी बात नहीं है. मुझे थोड़ा और वक्त चाहिए.'' जस्टिन टेनिस जगत के सभी ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं. 2008 में उन्होंने खेल को अलविदा कहा था, तब वह नंबर एक खिलाड़ी थीं. लेकिन वह एक बार फिर कोर्ट पर लौट आई हैं.

फ्रेंच ओपन में खेले गए एक और मुकाबले ने नंबर दो खिलाड़ी वीनस विलियम्स को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. वीनस को 19वीं वरीयता प्राप्ता रूस की नादिया पेट्रोवा ने लंबे मुकाबले में 6-7 (2/7), 6-4 (10-8) से हरा दिया. इससे पहले पेट्रोवा वीनस से चार मैच हार चुकी थीं. लेकिन रविवार को लंबे खिंचे मैच में उन्होंने पावरहाउस कही जाने वाली वीनस का दम निकाल दिया.

Venus Williams Flash-Galerie
तस्वीर: AP

वहीं पुरुषों के सिंग्लस मुकाबले में शीर्ष वरियता प्राप्त रोजर फेडरर ने खराब मौसम में झल्लाते हुए अपने मित्र स्टेनिसल्स वावरिंका को हराया. उलटफेर का शिकार चौथी वरियता प्राप्त एंडी मरे भी हुए, उनका बोरिया बिस्तर चेक रिपब्लिक के टॉमस बेरयाख ने बांधा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे