1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेज्जाजीवा ने रेड शर्ट्स का प्रस्ताव खारिज किया

२४ अप्रैल २०१०

थाइलैंड के प्रधानमंत्री अभिसीत वेज्जाजीवा ने रेड शर्ट्स के समझौते का प्रस्ताव खारिज कर दिया है. रेड शर्ट्स ने अगले 30 दिनों में संसद को भंग करने और चुनाव का एलान करने का प्रस्ताव रखा था.

https://p.dw.com/p/N5Xs
थाइलैंड के सरकार विरोधी रेड शर्ट्सतस्वीर: AP

उधर रेड शर्ट्स ने कहा है कि वे उन पर होने वाली कार्रवाई के लिए तैयार हो रहे हैं. रेड शर्ट्स के नेता नातावूत साइक्वार ने कहा कि वेज्जाजीवा अगले 48 घंटों में विरोधियों पर कार्रवाई करेंगे. नातावूत ने यह नहीं बताया कि उन्हें जानकारी कहां से मिली है लेकिन कई कार्यकर्ताओं के मुताबिक सेना में उनके समर्थकों से उन्हें इस बात का पता चला है.

Thailand Politik Abhisit Vejjajiva
वेज्जाजीवाः समझौते के लिए नहीं हैं तैयारतस्वीर: AP

रेड शर्ट्स के विरोधी प्रदर्शन को शुरू हुए छह हफ्ते हो गए हैं और वेज्जाजीवा की नामंज़ूरी के बाद स्थिति में और अनिश्चितता आ गई है. व्यापारियों का कहना है कि सरकार विरोधी प्रदर्शनों की वजह से देश को अरबों डॉलर का नुकसान हो रहा है.

अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को थाइलैंड जाने से सचेत किया है और पर्यटन भी इन हालात में संभव नहीं है. इस बीच थाई न्यूज़ एसेंजी के मुताबिक रेड शर्ट्स के एक नेता तुल सिथिसोमवॉंग का मानना है कि थाई लोगों को आपस में बांटने के लिए रेड शर्ट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. गुरुवार को प्रदर्शनकारियों पर पांच बारूदी गोले दाग़े गए थे जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और करीब नब्बे लोग घायल हो गए.

थाइलैंड के रेड शर्ट्स निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री थकसिन शिनावत्रा के समर्थक हैं. 2006 में शिनावात्रा को अपदस्थ किया गया था. रेड शर्ट्स के ज़्यादातर कार्यकर्ता थाइलैंड के गरीब पूर्वोत्तर इलाकों से आते हैं. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे थकसिन इस वक्त देश से बाहर हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः आभा मोंढे